Advertisement

क्वारंटाइन सेंटर में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों ने मांगी राशि

सिवान । क्वारंटाइन सेंटर में ड्यूटी करने वाले शिक्षक- शिक्षिकाओं ने प्रतिदिन 350 रुपये प्रतिदिन की दर से राशि भुगतान की मांग की है। शिक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, मुन्ना आंबेडकर समेत कई शिक्षकों ने कहा है कि क्वारंटाइन सेंटर पर काफी संख्या में शिक्षकों और शिक्षिकाओं को प्रतिनियुक्त किया गया था। क्वारंटाइन सेंटर बंद करने के साथ ही उन्हें विरमित कर दिया गया।,
लेकिन वित्त विभाग के व्यय सचिव के निर्देश के अनुरूप प्रतिनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को मास्क, सेनिटाइजर,साबुन उपलब्ध नहीं कराया गया और न ही भोजन नाश्ता के लिए निर्धारित राशि की भुगतान की गई। कोविड-19 संक्रमण के कारण घोषित लॉकडाउन की अवधि में और देर रात तक कर्तव्य पर उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मचारियों को अल्पाहार तथा भोजन की राशि को नकद भुगतान करने का निर्देश सचिव ने जारी किया था। इसके अंतर्गत सरकारी कार्य के प्रयोजनार्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को कार्यालय में देर रात तक अथवा अवकाश के दिन कर्तव्य पर उपस्थित रहने के फलस्वरूप उनको अल्पाहार के लिए 100 रुपये और भोजन के लिए 250 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से निर्धारित किया गया। बता दें कि प्रखंड में रिसीविग डिस्पैच सेंटर समेत कुल 28 क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए थे। इनमें बड़ी संख्या में शिक्षकों को भी प्रतिनियुक्त किया गया था। तीन शिफ्ट बना कर इन्हें काम पर लगाया गया था। बहुत शिक्षकों ने रात्रि ड्यूटी भी की। उनकी शिकायत है कि उन्हें भोजन और नाश्ता की राशि का भुगतान नहीं किया गया। बिहार परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष महबूब आलम ने कहा है कि सरकार का कोई काम शिक्षकों के बिना नहीं होता है। शिक्षकों ने क्वारंटाइन सेंटर पर दिन रात काम की, लेकिन इन्हें प्रोत्साहन राशि तो दूर नाश्ता-खाना की राशि भी नहीं दी गई,जिससे शिक्षकों में निराशा है। 

UPTET news

Blogger templates