Advertisement

71 हजार प्रारंभिक स्कूलों में 90763 प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली तीन माह में हो जाएगी पूरी

पटना. 71 हजार प्रारंभिक स्कूलों में 90763 प्रारंभिक शिक्षकों की बहाली तीन माह में पूरी हो जाएगी। एक पखवाड़े के अंदर शिक्षक नियोजन के लिए नया शेड्यूल जारी होगा। शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि 3 माह के अंदर नियोजन पूरा कर ले। एनआईओएस से 18 माह का डीएलएड के साथ टीईटी उत्तीर्ण अभ्यथियों को आवेदन के लिए लगभग एक माह का समय दिया जाएगा।
पुराने अभ्यर्थियों को दोबारा आवेदन करने की जरूरत होगी। डीएलएड के नए अभ्यर्थियों के साथ रेगुलर कोर्स वाले अभ्यर्थियों की मिला कर मेधा सूची जारी होगी। आपत्ति के लिए भी समय दिया जाएगा। फिर अंतिम मेधा सूची के आधार पर नियोजन पत्र दिया जाएगा।
एनसीटीई (नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर्स एजुकेशन) द्वारा एनआईओएस से 18 माह का डीएलएड मान्यता देने के बाद अब स्थगित नियोजन फिर शुरू करने का रास्ता साफ हो गया था। 11 फरवरी को विभाग ने नियोजन प्रक्रिया स्थगित कर दी थी। अधिकांश नियोजन इकाई में मेधा सूची प्रकाशित हो गई थी। अब नए शामिल अभ्यर्थियों के आधार पर नए सिरे से मेधा सूची जारी होगी। विभाग का आकलन है कि एनआईओएस से 2.17 लाख उत्तीर्ण में डीएलएड के साथ टीईटी उत्तीर्ण लगभग 5 हजार अभ्यर्थी होंगे।
21 जनवरी को हाईकोर्ट ने 18 माह के डीएलएड प्रशिक्षित को शिक्षक नियोजन में शामिल एक माह आवेदन के लिए समय देने को कहा था। इस आधार पर शिक्षा विभाग विभिन्न नियोजन इकाई में इन्हें आवेदन के लिए समय देगा। पहले एनसीटीई ने कहा था कि शिक्षक बहाली के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम दो साल का डीएलएड प्रशिक्षित होना अनिवार्य है।
पंचायत, प्रखंड सहित विभिन्न नियोजन इकाइयों के माध्यम से प्रारंभिक स्कूल में 90763 शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया चल रही थी। एक से पांच तक की कक्षा के लिए 63951 शिक्षक और कक्षा 6 से 8 तक 26811 शिक्षकों का नियोजन होना है।

प्रारंभिक स्कूलों में शिक्षक रिक्ति-
दरभंगा में सबसे अधिक 8244 पद रिक्त हैं। शिवहर में सबसे कम 337 पद रिक्त हैं। मुजफ्फरपुर में 4806, गया में 2502, पटना में 2272 और भागलपुर में 2012 पद रिक्त हैं। कक्षा 5 तक की कक्षाओं के लिए सामान्य विषयों में 46870 पद रिक्त हैं। उर्दू शिक्षकों के 14662 और बंग्ला के 135 पद की रिक्ति बतायी गई है। कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाओं के लिए गणित व विज्ञान विषय के 6919, हिन्दी 5734, संस्कृत 4499, अंग्रेजी 3687, उर्दू 2739 और सामाजिक विज्ञान में 2536 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है।

UPTET news

Blogger templates