Advertisement

बिहार शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर, स्कूलों को फिर से खोलने के बारे में 6 जून तक रिपोर्ट देने को कहा

पटना: बिहार शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर है. इस पत्र में शिक्षा विभाग ने छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूलों के प्रबंधन से सलाह के बाद, स्कूलों को फिर से खोलने के बारे में 6 जून तक रिपोर्ट देने को कहा है.

बता दें कि, कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में 25 मार्च से लॉकडाउन (Lockdown) लागू कर दिया है. लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी अन्य चीजें प्रतिबंधित हैं. इस दौरान, सभी सरकारी और निजी स्कूल बीते दो महीने से अधिक समय से बंद हैं.
हालांकि, कई निजी स्कूलों ने ऑनलाइन क्लासेस (Online Classes) शुरू कर दी है. जबकि, सरकार ने भी छात्रों को पढ़ाने के लिए दूरदर्शन (Doordarshan) पर कुछ शिक्षा से जुड़े कार्यक्रम चलाने की बात कही थी. वहीं, लॉकडाउन बढ़ने के साथ सरकार ने अन्य सभी चीजों पर थोड़ी-थोड़ी रियायतें देना शुरू कर दिया है. लेकिन अभी भी स्कूल-कॉलेज बंद हैं.
इधर, बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने लॉकडाउन-5 (Lockdown-5) को 30 जून तक लागू कर दिया है. लेकिन इसमें सरकार ने बहुत सी छूट दी हैं. जिसमें दुकानें खोलने से लेकर मॉल, कारखानें, दफ्तर आदि शामिल हैं. साथ ही, सरकार ने विश्वविद्यालयों (University) के दफ्तर खोलने की छूट दे दी थी. लेकिन स्कूल-कॉलेज खोलने का निर्णय सरकार ने राज्यों पर डाल दिया है.
इसी क्रम में, बिहार शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर, स्कूलों को फिर से खोलने के बारे में 6 जून तक रिपोर्ट देने को कहा है.

UPTET news

Blogger templates