Advertisement

वित्तरहित शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों की सेवा पुस्तिका का हो निर्धारण

सहरसा। शुक्रवार को शहर के संजय गांधी उद्यान में अनुदान नहीं वेतनमान फोरम की बैठक हुई। बैठक में लिए गए निर्णयों के आलोक में फोरम का के शिष्टमंडल ने पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपकर बिंदुवार कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
बैठक में उपस्थित वित्तरहित शिक्षकों ने जिले के सभी सम्बद्ध माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा इंटर महाविद्यालयों में कार्यरत कर्मियों के लिए सेवाशर्त से संबंधित मार्गदर्शिका 2017 को अविलंब लागू करने, संस्थानों में कार्यरत सभी शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों के सेवा पुस्तिका का निर्माण और संधारण अविलंब सुनिश्चित करने, विद्यालय एवं महाविद्यालय के आंतरिक श्रोत से प्राप्त आय का 70 प्रतिशत संस्थानों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों को भुगतान करने की मांग की। प्रो. संतोष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सज्जन कुमार रंजन, राम कुमार, सुशील कुमार, प्रो भुवनेश्वर प्रसाद ¨सह, मसूद अख्तर जावेद, प्रो. खगेश प्रसाद ¨सह, प्रो. गणेश यादव, राजकुमार झा, चंद्रशेखर, गोपीनाथ कृष्ण, रंजना झा, नीलम झा, लीना कुमारी, अजय कुमार वर्मा, देवनंदन यादव, श्याम सुंदर यादव आदि ने भाग लिया।

UPTET news

Blogger templates