BETET BSITET 2011 results : बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने बिहार एलिमेंट्री टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2011 (BETET- बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011) के नतीजे और बिहार सेकेंड्री/इंटरमीडिएट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2011 (BSITET- बिहार माध्यमिक/उच्च शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011) स्पेशल एग्जामिनेशन 2016 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। नतीजे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर जारी किए गए हैं।
कक्षा 1 से 12वीं तक के शिक्षकों की भर्ती के लिए स्पेशल एग्जाम आयोजित किया गया था। बिहार बोर्ड ने परीक्षा के नतीजे सोमवार को घोषित किए। BTET 2017 के नतीजे 21 सितंबर 2017 को जारी किए गए थे। 7 मार्च 2018 को इसका रिवाइज्ड रिजल्ट घोषित किया गया था।
BETET/BSITET 2011 result
यूं चेक करें
1) biharboard.ac.in पर जाएं
2) BETET/BSITET 2011 Results के लिंक पर क्लिक करें
3) नया पेज खुलने पर दिए गए स्थान पर अपना रोल नंबर डालें। और सब्मिट करें।
5) आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लें।
BETET/ BSITET परीक्षा बिहार विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा हर वर्ष विभिन्न स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Advertisement
UPTET news
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक बनने का टूटा सपना , 34540 में बची रिक्तियों पर अब नहीं होगी बहाली
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ
- वेतन विसंगति की मार झेल रहे प्रशिक्षित शिक्षक