शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए जिले के राजकीय, राजकीयकृत और
उत्क्रमित प्लस टू स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की बहाली की जाएगी। जिले के
23 पुराने प्लस टू स्कूलों के अलावा 63 उत्क्रमित प्लस टू स्कूलों में भी
विभिन्न विषयों के स्वीकृत रिक्त पदों पर आरक्षण नियमों के तहत अतिथि
शिक्षक तैनात किए जाएंगे।
रोस्टर बनाकर डीपीओ स्थापना के माध्यम से
बहाली के लिए डीईओ से अनुमोदन प्राप्त किया जायेगा। विषयवार रिक्ति की गणना
के आधार पर संबंधित स्कूल की तदर्थ समिति की अनुशंसा पर व्यापक
प्रचार-प्रसार के लिए विज्ञापन का प्रकाशन किया जायेगा। डीईओ के अनुमोदन के
बाद संबंधित स्कूल के प्राचार्य अतिथि शिक्षकों की सेवा ले सकेंगे।
डीईओ
उग्रेश प्रसाद मंडल ने बताया कि उच्च माध्यमिक स्कूलों में अंग्रेजी,
गणित, भौतिकी, रसायण शास्त्र, प्राणिशास्त्र और वनस्पति शास्त्र विषय के
पाठ्यक्रम का अध्यापन कार्य सुचारु रूप से संचालित करने के लिए अतिथि
शिक्षकों की सेवा ली जायेगी। उन्होंने 23 प्लस टू स्कूलों के अलावे
उत्क्रमित प्लस टू स्कूलों के प्राचार्य से संबंधित विषय के रिक्त पदों पर
आरक्षण रोस्टर और विषयवार विज्ञापन को ले तीन दिनों के भीतर विस्तृत विवरण
डीपीओ स्थापना ऑफिस में जमा करने का निर्देश दिया है। डीईओ ने बताया कि
अतिथि शिक्षक के रूप में सेवा देने वाले व्यक्ति का कार्य संतोषप्रद नहीं
रहने पर विद्यालय की तदर्थ समिति सक्षम प्राधिकार का अनुमोदन लेकर अतिथि
शिक्षक को कार्यमुक्त कर सकेंगे।
मधेपुरा जिले के इन स्कूलों में
तैनात होंगे शिक्षक : मधेपुरा जिले के 23 प्लस टू स्कूलों के अलावा 63
उत्क्रमित प्लस टू स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की सेवा ली जायेगी। शहर के
टीपी कॉलेजिएट प्लस टू स्कूल, एसएनपीएम प्लस टू स्कूल, रासबिहारी प्लस टू
स्कूल, केशव कन्या प्लस टू, बीएल प्लसटू मुरलीगंज, महावीर रानीपट्टी प्लसटू
स्कूल टिकु लिया विसनपुर, प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू कुमारखंड, जवाहर प्लस
टू स्कूल रामनगर बेला कुमारखंड में अतिथि शिक्षकों की सेवा ली जायेगी।
गोरेलाल प्लस टू स्कूल कवियाही शंकरपुर, कारी अनंत प्लसटू स्कूल मधैली
बाजार, श्री दुर्गा प्लस टू स्कूल घैलाढ़, सोनाय अनूप प्लस टू स्कूल भान
टेकठी, घैलाढ़ और भातुसाह हाईस्कूल हथियौंधा बिहारीगंज में शिक्षकों शिक्षक
तैनात किये जाएंगे। बिहारीगंज के ही आदर्श प्लस टू स्कूल बभनगामा, जझ कन्या
हाईस्कूल बिहारीगंज, मधुराम प्लस टू स्कूल ग्वालपाड़ा और रामहंस हाईस्कूल
चतरा ग्वालपाड़ा में अतिथि शिक्षकों की सेवा ली जायेगी। आलमनगर प्रखंड
क्षेत्र के विजया स्मारक प्रो. कन्या प्लस टू स्कूल, हाईस्कूल आलमनगर
खापुर, राजकीयकृत प्लस टू स्कूल शाहजादपुर उदाकिशुनगंज, रघुनाथ प्लस टू
स्कूल कलासन चौसा और वासुदेव हाईस्कूल नयाटोला पुरैनी में अतिथि शिक्षकों
की तैनाती होगी।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Advertisement
UPTET news
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक बनने का टूटा सपना , 34540 में बची रिक्तियों पर अब नहीं होगी बहाली
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ
- वेतन विसंगति की मार झेल रहे प्रशिक्षित शिक्षक