भागलपुर : मारवाड़ी कॉलेज एक बार फिर
बीबीए कोर्स के छात्रों के हंगामा से सुर्खियों में आ गया है. पढ़ाई को
लेकर पहली बार कॉलेज के छात्र सामने आये है, पर राजनीति के शिकार हो गये
है. बीबीए कोर्स के छात्रों का एक ग्रुप डॉ रमाशीष पूर्वे व उनके दो सहयोगी
अतिथि शिक्षक आशुतोष कुमार व शिक्षक मो शहनवाज अली पर आरोप लगाया है.
आरोप है कि पढ़ाई ठीक से नहीं कराते
हैं. दोनों शिक्षक कोचिंग चलाते है. कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों को
दोनों शिक्षकों द्वारा इंटरनल परीक्षा में अधिक नंबर दिया जाता है.
शिक्षकों द्वारा दबाव बनाया जाता है कि कक्षा के दूसरे छात्र भी उनके
काेचिंग में पढ़ाई करे.
छात्रों ने किया हंगामा
कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष करण शर्मा
के नेतृत्व में छात्रों ने हंगामा किया. कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
की. सूचना मिलने पर विवि थाना की पुलिस कॉलेज पहुंची और हंगामा को शांत
करायी. इसके बाद बीबीए के छात्र-छात्राएं कुलपति से मिलने विवि पहुंचे.
हालांकि कुलपति के निर्देश के बाद छात्र-छात्राएं डीएसडब्ल्यू से मिलकर
मामले को विस्तार से चर्चा की. वहीं, बीबीए कोर्स के छात्र के दूसरे ग्रुप
ने आरोप लगाया कि कोर्स के संयाेजक डॉ रामाशीष पूर्वे, शिक्षक आशुतोष कुमार
व मो शहनवाज अली बढ़िया पढ़ाते हैं. उन्हें नहीं हटाया जाये. छात्रों ने
आरोप लगाया कि कोर्स के दूसरे गेस्ट शिक्षक प्रीतम सिन्हा, मृत्युंजय कुमार
मनीष व आदित्य कुमार कक्षा में देरी से आते है. पढ़ाई भी ठीक ढंग से नहीं
कराते हैं. इसे लेकर छात्रों का दोनों ग्रुप प्राचार्य को लिखित आवेदन दिया
है.
क्यों उठ रहा मामला
कॉलेज सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों
बीबीए कोर्स के संयाेजक डॉ रामाशीष पूर्वे ने प्राचार्य से शिकायत की है.
कहा है कि कोर्स के तीन शिक्षक ठीक ढंग से पढ़ाई नहीं कराते हैं. समय पर
कक्षा नहीं आते है. एक ही अध्याय बार-बार पढ़ाते हैं. इसे लेकर संयोजक ने
उन गेस्ट शिक्षकों को क्लास कम कर दिया था. जबकि दूसरे गेस्ट शिक्षक उनसे
ज्यादा कक्षा ले रहे थे. क्लास कम मिलने से उन शिक्षकों में नाराजगी है.
अब एक क्लास के मिलते है पांच सौ रुपये
कॉलेज प्रशासन ने बताया कि बीबीए कोर्स
के पठन-पाठन के लिए गेस्ट शिक्षकों को रखा गया है. पहले एक क्लास के लिए
250 रुपये मिलते थे. लेकिन पिछले कुछ माह से राशि में बढ़ोतरी की गयी है.
अब एक क्लास के लिए पांच सौ रुपये दिये जाते हैं. सारा खर्च कोर्स से आयी
राशि से ही किये जाते हैं.
तीन सदस्य वाली कमेटी बनायी गयी
कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुरुदेव पोद्दार
ने बताया मामले की जांच के लिए तीन सदस्य वाली कमेटी बनायी गयी है. इसमें
डॉ आशुतोष दत्ता, डॉ विजेंद्र कुमार व डॉ अनिल तिवारी है. उन्होंने बताया
कि कमेटी से तीन दिनों में रिपोर्ट मांगी गयी है. रिपोर्ट के अनुसार आगे की
कार्रवाई की जायेगी.
28 को कॉलेज जायेंगे डीएसडब्ल्यू
डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र ने बताया कि
बीसीए कोर्स के छात्रों ने आवेदन में दो शिक्षकों पर आरोप लगाया है. उन्हें
हटाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि मामले को जानने के लिए 28 अप्रैल
को कॉलेज जायेंगे. छात्रों के दोनों पक्ष व शिक्षकों से बात करेंगे.