Advertisement

229वें दिन भी कंप्यूटर शिक्षकों का धरना जारी

पटना|कंप्यूटर शिक्षकों का धरना साेमवार को 229वें दिन भी जारी रहा। उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने धरना का नेतृत्व किया। धरना स्थल पर शिक्षक घनश्याम मिश्र, दिनेश ठाकुर की तबीयत बिगड़ गई।
उनका अस्पताल में इलाज कराया गया। महासचिव विनोद कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारा आंदोलन अडिग है। धरना पर रामपुकार भगत, पुनीत पल्लव, रमेश शर्मा, दिवाकर कुमार, मो. तकी अहमद, राजेश कुमार, प्रकाश कुमार, अखिलेश कुमार, संतोष कुमार बैठे हैं।

UPTET news

Blogger templates