Advertisement

मैट्रिक रजिस्ट्रेशन की तिथि रमजान से आगे बढ़ाने की मांग

पटना । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा-2019 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होने की प्रस्तावित तिथि 20 मई को बढ़ाने की मांग बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने की है।
महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि शैक्षणिक सह अवकाश कैलेंडर के अनुसार 22 मई से 16 जून तक सूबे के राजकीयकृत तथा परियोजना माध्यमिक विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश है। 20 मई से रमजान का महीना भी शुरू हो रहा है। ऐसे में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का काम बाधित होना स्वभाविक है। उन्होंने कहा कि अवकाश की तिथियों का बिना अवलोकन किए पंजीयन, परीक्षा तथा मूल्याकन आदि की तिथिया निर्धारित कर दी जाती हैं। इससे प्रशासनिक तथा शैक्षणिक कठिनाइया उत्पन्न हो रही हैं। रमजान को देखते हुए तिथि 16 जून के बाद निर्धारित करने की मांग की गई है।

UPTET news

Blogger templates