Advertisement

माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को पढ़ाएंगे अतिथि शिक्षक

लखीसराय [मुकेश कुमार]। सरकारी स्कूलों में नया सत्र शुरू हो गया है। जिले के माध्यमिक, उत्क्रमित माध्यमिक एवं प्लस टू विद्यालय में नामांकित बच्चों को पढ़ाने के लिए विषयवार शिक्षकों की भारी कमी है। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की कमी दूर करने की पहल शुरू कर दी है।
इसके तहत माध्यमिक एवं प्लस टू विद्यालयों में छात्रों को अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान आदि विषयों की शिक्षा देने के लिए स्कूलों में अतिथि शिक्षक की बहाली होगी। विभाग के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनयना कुमारी ने आदेश जारी कर डीपीओ स्थापना को अतिथि शिक्षक की बहाली के लिए जल्द रोस्टर तैयार कर प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है। जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा के तहत जिले में जिला परिषद एवं विभिन्न नगर निकायों के अंतर्गत बहाल अतिथि शिक्षकों को एक हजार रुपये प्रतिदिन, महीने में अधिकतम 25 हजार रुपये की पारिश्रमिक मिलेगी। विद्यालय के माध्यम से शिक्षकों को राशि का भुगतान किया जा सकेगा।

अतिथि शिक्षक का बीएड होना आवश्यक
अतिथि शिक्षक छात्रों को कुल छह विषयों की शिक्षा देंगे। इनमें अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान शामिल है। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पचास फीसद अंकों के साथ स्नातकोत्तर और बीएड या माध्यमिक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र विषयों के लिए योग्य अभ्यर्थी के लिए अहर्ता न्यूनतम 55 फीसद अंकों के साथ बीटेक या एमटेक होना जरूरी है।
आरक्षण के नियमों का होगा पालन


विद्यालयों में रिक्त पदों के आधार पर डीपीओ स्थापना आरक्षण रोस्टर तैयार करेंगे। इसके बाद सूची का अनुमोदन के बाद विद्यालयों में अतिथि शिक्षक की सेवा ली जाएगी।

UPTET news

Blogger templates