पटना. इंटर परीक्षा के बाद कॉपियों के मूल्यांकन में योगदान नहीं करनेवाले 114 शिक्षकों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। बहादुरपुर थाने में इन शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जबकि राज्यभर में करीब 800 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। इसमें प्रधान परीक्षक व सह परीक्षक दोनों हैं।
शिक्षा विभाग के सचिव आरएल चोंग्थू और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बुधवार को समीक्षा के दौरान मूल्यांकन में योगदान नहीं करनेवाले शिक्षकों पर प्राथमिकी का आदेश दिया था। इन शिक्षकों के खिलाफ अब पुलिस कार्रवाई करेगी। जिन शिक्षकों पर प्राथमिकी हुई है उनमें से ज्यादातर संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक हैं। पटना में सबसे ज्यादा 114 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, जबकि मुजफ्फरपुर में 92 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है।
400 से अधिक की लिस्ट तैयार
जिला शिक्षा कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी शिक्षकों की लिस्ट छंटनी का काम चल रहा है। 400 से अधिक शिक्षकों की लिस्ट तैयार की गई है, इनपर शुक्रवार तक प्राथमिकी दर्ज कराई जा सकती है। शिक्षकों की लिस्ट तैयार करने में कई चीजों को ध्यान में रखा जा रहा है।
1200 शिक्षकों को भेजा गया था नोटिस
जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से मूल्यांकन में योगदान नहीं करनेवाले करीब 1200 शिक्षकों को नोटिस दिया गया था। पटना में बने 7 मूल्यांकन केंद्रों पर कुल 1991 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनमें से हर दिन 700 से 800 शिक्षक ही आ रहे हैं। नोटिस के बाद कुछ शिक्षकों ने योगदान दिया, कई शिक्षकों ने जवाब दिया कि कॉलेज के अन्य कामों के चलते नहीं आ पा रहे हैं। इनमें से कुछ प्रिंसिपल भी हैं।
सभी पर एफआईआर नहीं : डीईओ
पटना के डीईओ ज्योति कुमार ने बताया कि लिस्ट तैयार कर 114 शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। निर्दोष शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं हो इसका ध्यान रखा जा रहा है। जिन शिक्षकों के साथ सही में दिक्कत है उनपर प्राथमिकी नहीं कराई जाएगी। डीपीओ डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि कई शिक्षक ऐसे हैं जो एक साल से ही पढ़ा रहे हैं, उनकी भी नियुक्ति परीक्षक के तौर पर हुई है। इन शिक्षकों की लिस्ट को अलग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकी की संख्या अभी बढ़ सकती है।
बेपटरी मूल्यांकन
इंटर : पटना जिले में इंटर में कुल 7 लाख 98 हजार 711 कॉपियां।
- अबतक 5 लाख 82 हजार 225 कॉपियों का मूल्यांकन हुआ।
- 2 लाख 16 हजार 486 कॉपियों का मूल्यांकन बाकी।
- 31 मार्च तक करना है पूरा।
मैट्रिक :मैट्रिक में कुल 8 लाख 89 हजार 670 कॉपियां।
- अबतक 4 लाख 80 हजार 91 कॉपियों का मूल्यांकन समाप्त।
- 4 लाख 9 हजार 579 कॉपियों का मूल्यांकन बाकी।
- 5 अप्रैल तक करना है पूरा।
गैर जमानती धारा के तहत केस
इन शिक्षकों के खिलाफ बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 की धारा 10 के तहत केस दर्ज किया गया है। बहादुरपुर थानेदार कृष्णकांत गुप्ता के अनुसार, आरोपितों पर सरकारी आदेश के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है जो गैर जमानती है।
बोर्ड प्रमुख बोले- चेतावनी के बाद भी नहीं पहुंचने पर उठाया कदम
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मूल्यांकन में अबतक शामिल नहीं होनेवाले शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सभी जिलों के डीईओ को इस संबंध में निर्देश दिया जा चुका है। मूल्यांकन में शामिल होने के लिए कई बार शिक्षकों को कहा गया था।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Advertisement
UPTET news
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक बनने का टूटा सपना , 34540 में बची रिक्तियों पर अब नहीं होगी बहाली
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ
- वेतन विसंगति की मार झेल रहे प्रशिक्षित शिक्षक