बांका। टेट-एसटेट नियोजित शिक्षक संघ ने हाईकोर्ट के फैसले के बाद राज्य
सरकार के सुप्रीम कोर्ट में जाने पर गहरा आक्रोश जताया है।
शनिवार को दिव्य प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में आजाद चौक के पास हुई बैठक में शिक्षकों ने कहा कि सरकार ने शिक्षा और शिक्षकों के प्रति अपना नकारात्मक रवैया जाहिर कर दिया है। सरकार हाइकोर्ट का फैसला मानने के वादे से मुकर रही है। इसका खामियाजा उसे भुगतना होगा। महासचिव अभिषेक पांडेय ने कहा कि सरकार शिक्षकों को बेवजह परेशान कर शिक्षा शिक्षण की स्थिति खराब कर रही है। उपाध्यक्ष ज्ञानरंजन राणा ने कहा कि टेट-एसटेट शिक्षक आरटीई और एनसीटीई के प्रावधानों के तहत बहाल हुए हैं। फिर इनके साथ नाइंसाफी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कौशलेश कमल ने कहा कि संगठन की ओर से प्रशांत भूषण सुप्रीम कोर्ट में उनकी लड़ाई लड़ेंगे। बैठक में आबिद हुसैन, मिथिलेश कुमार ¨सह, कौशल कुमार झा, प्रवीण कुमार ¨सह, हैदर अली आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे।
शनिवार को दिव्य प्रकाश आर्य की अध्यक्षता में आजाद चौक के पास हुई बैठक में शिक्षकों ने कहा कि सरकार ने शिक्षा और शिक्षकों के प्रति अपना नकारात्मक रवैया जाहिर कर दिया है। सरकार हाइकोर्ट का फैसला मानने के वादे से मुकर रही है। इसका खामियाजा उसे भुगतना होगा। महासचिव अभिषेक पांडेय ने कहा कि सरकार शिक्षकों को बेवजह परेशान कर शिक्षा शिक्षण की स्थिति खराब कर रही है। उपाध्यक्ष ज्ञानरंजन राणा ने कहा कि टेट-एसटेट शिक्षक आरटीई और एनसीटीई के प्रावधानों के तहत बहाल हुए हैं। फिर इनके साथ नाइंसाफी किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कौशलेश कमल ने कहा कि संगठन की ओर से प्रशांत भूषण सुप्रीम कोर्ट में उनकी लड़ाई लड़ेंगे। बैठक में आबिद हुसैन, मिथिलेश कुमार ¨सह, कौशल कुमार झा, प्रवीण कुमार ¨सह, हैदर अली आदि प्रमुख रुप से मौजूद थे।