कैमूर। प्रखंड के एक दर्जन विद्यालयों का मंगलवार को बीईओ सत्यनारायण साह
ने औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान किशुनपुरा विद्यालय पर साढ़े नौ बजे
तक ताला लटका मिला। जबकि डरवन विद्यालय के रामजी राम, लक्ष्मण वर्मा व
प्रतिभा ¨सह गायब मिली।
जबकि सियरुआं विद्यालय के दो शिक्षक साजिद अली व धर्मवीर दिवाकर बिना सूचना के गायब मिले। बीईओ ने बताया कि महुआरी, सुल्तानपुर, बलुआ, उफरौली, पैकवली टईयां, कलानी तथा सिसौड़ा विद्यालय में पठन-पाठन सुचारू रुप से चल रहा था। शिक्षक भी उपस्थित मिले। कॉलोनी के एचएम उपेंद्र राम को जिला में जाने की बात बताई गई। बीईओ ने बताया कि सभी अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर संबंधित शिक्षकों पर कानूनी कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। विद्यालय निरीक्षण के दौरान संबंधित विद्यालयों के बच्चों को दहेज प्रथा व बाल विवाह को ले जागरूक किया गया तथा स्वच्छता अभियान को घर-घर तक सफल बनाने के अभियान में जुड़ने की बात कही गई।
जबकि सियरुआं विद्यालय के दो शिक्षक साजिद अली व धर्मवीर दिवाकर बिना सूचना के गायब मिले। बीईओ ने बताया कि महुआरी, सुल्तानपुर, बलुआ, उफरौली, पैकवली टईयां, कलानी तथा सिसौड़ा विद्यालय में पठन-पाठन सुचारू रुप से चल रहा था। शिक्षक भी उपस्थित मिले। कॉलोनी के एचएम उपेंद्र राम को जिला में जाने की बात बताई गई। बीईओ ने बताया कि सभी अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। संतोषजनक जवाब नहीं देने पर संबंधित शिक्षकों पर कानूनी कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। विद्यालय निरीक्षण के दौरान संबंधित विद्यालयों के बच्चों को दहेज प्रथा व बाल विवाह को ले जागरूक किया गया तथा स्वच्छता अभियान को घर-घर तक सफल बनाने के अभियान में जुड़ने की बात कही गई।