Advertisement

शिक्षक संघ की बैठक में उठा बिचौलिया वाद का मामला

कटिहार। बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मो. वसीम रजा की अध्यक्षता में हुई। बीआरसी प्रांगण में हुई इस बैठक में विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के साथ-साथ क्षेत्र में बिचौलिया वाद के बढ़ते मामले को उठाया गया।
बिचौलिया वाद को समाप्त कराने के लिए आवश्यक बिन्दुओं पर चर्चा की गई। इसको लेकर एक मांग पत्र भी तैयार कर अधिकारियों को सौंपे जाने की बात कही गई। बैठक के दौरान संघ के अध्यक्ष श्री रजा ने कहा कि संघ का उद्देश्य विचौलिया वाद को समाप्त करना एवं शिक्षकों के हित को लेकर सदैव कार्यरत रहना है। दक्षता संवर्धन, सेवा पुस्तिका संधारण, सातवां वेतन निर्धारण व अनुपस्थिति विवरणी आदि के नाम पर तथाकथित विचौलियों द्वारा उगाही की बात पर कड़ा एतराज जताया गया। श्री रजा ने कहा कि ग्राम पंचायत भवानीपुर खट्टी के 12 पंचायत शिक्षकों को उनके योगदान के बाद से अब तक वेतन भुगतान नहीं किया गया है। इसके अलावा कई अन्य मुद्?दे को लेकर वरीय अधिकारी से मिलने का निर्णय लिया गया। श्री रजा ने सरकार के रवैए पर भी क्षोभ प्रकट किया एवं कहा कि समान काम के बदले समान वेतन की मांग को हाई कोर्ट द्वारा सही ठहराए जाने पर सरकार सुप्रीम कोर्ट में जाने की तैयारी में है, जो शिक्षकों के प्रति नकारात्मक रवैए का प्रमाण है। श्री रजा ने कहा कि शिक्षकों के हित को लेकर संघ लगातार आवाज बुलंद करता रहेगा। बैठक में संघ के सचिव संजय रविदास, कोषाध्यक्ष दर्पण कुमार मंडल, संयोजक मुकेष कुमार ¨सह, मीडिया प्रभारी संजीव कुमार पासवान, पप्पू कुमार मंडल, संजीव कुमार भगत, शशिकांत निखिल कुमार ¨सह, श्वेता रानी, विनय कुमार मंडल, नूर आलम, मणि प्रकाश, कृष्ण मुरारी साह, संजीव कुमार, कैलाश कुमार मंडल, ललीत कुमार, सोपन रजक, संजय झा, विक्रांत कुमार, दिलिप कुमार पासवान व फरहत सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates