Advertisement

12 सूत्री मांगों को ले शिक्षकों ने दिया धरना

कैमूर। जिला मुख्यालय भभुआ नगर में शनिवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) ने अपने 12 सूत्री मांगों को ले एक दिवसीय धरना दिया। जिसकी अध्यक्षता अब्दुल मन्नान शाह एवं संचालन विपिन बिहारी ¨सह ने किया।
धरना में वक्ताओं द्वारा बिहार सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों की ¨नदा की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में घोर अनियमितता पर शिक्षकों ने रोष प्रकट किया। शिक्षकों ने कहा कि जगदीश प्रसाद शर्मा निलंबित शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय पतेरी जो नवंबर 2016 से गलत ढंग से निलंबित किए गए हैं। उनको निलंबित रखना उच्च न्यायलय के आदेश की अवहेलना है। क्योंकि वैसे शिक्षक जिनकी जांच रिपोर्ट तीन माह के अंदर नहीं आती है उनका निलंबन स्वत: मुक्त कर देना है। उच्च न्यायलय के नए आदेश के अनुसार एमडीएम योजना में शिक्षकों को रिकवरी नहीं लेना है। इस प्रकार जगदीश शर्मा को एक साल से निलंबित रखना भ्रष्टाचार का परिचायक है। दूसरी तरफ राम जिनिश ¨सह उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवकली मोहनियां जो बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ कैमूर के संयुक्त सचिव है, को मनमाने ढंग से संगठन के पदाधिकारियों को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से निलंबित किया गया है। जो विभागीय पदाधिकारियों के गैर मंशा को प्रदर्शित करता है। धरना के बाद शिक्षकों ने जिलाधिकारी को बारह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए डीईओ कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करते हुए शिक्षकों के कार्यों को शीघ्र निष्पादित कराने की मांग की। धरना में जय प्रकाश नारायण, विद्यासागर प्रभाकर, क्षितिज यादव, आशुतोष कुमार, भरत राम गोंड़, रियाजुद्दीन मियां, अख्तर हुसैन, भरत भूषण, अभय कुमार ¨सह, आफताब आलम, दिवान अकबर खां सहित अन्य शिक्षक शामिल थे।

UPTET news

Blogger templates