--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

बिहार समाज कल्याण विभाग में 527 पद, आठवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

बिहार समाज कल्याण विभाग ने बाल विकास परियोजनाओं के तहत सेविका और सहायिका के 527 पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं।  इसमें आठवीं पास भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन ऑफलाइन करना है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2017 है।
यह रिक्तियां राज्य के मुंगेर जिला के लिए हैं। आवेदन संबंधित प्रखंड के बाल विकास कार्यालय में जमा करना है। इन पदों पर केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं।
सेविका पद 276
उम्रः 18 से 40 साल
शैक्षणिक योग्यताः मैट्रिक पास। मैट्रिक के समकक्ष योग्यताओं को उसी स्थिति में मान्यता दी जाएगी जब मानव संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा पंचायत शिक्षक नियोजन हेतु मान्यता दी गई हो।
सहायिका पद 251
उम्रः 18 से 40 साल
शैक्षणिक योग्यताः आठवीं पास
निवासी होने की योग्यताःआंगनवाड़ी सेविका/सहायिका के अभ्यर्थी को मैपिंग पंजी के अनुरूप संबंधित वार्ड का निवासी एवं मतदाता होना अनिवार्य होगा। अथवा आवेदिका के पति/ससुर का नाम संबंधित वार्ड की मतदाता सूची में अंकित होना अनिवार्य होगा।
आवेदन पत्रों की प्राप्तिः आवेदिका अपना आवेदन 15 दिंसबर 2017 तक संबंधित प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा कर सकेंगी। आवेदन पत्र,समाज कल्याण विभाग,बिहार पटना द्वारा निर्धारित प्रारूप में ही मान्य होगा।
चयन सबंधी शर्तें 
चयन संबंधी विशेष जानकारी,मार्गदर्शिका/अर्हता एवं रिक्त आंगनवाड़ी केन्द्रों की सूची संबंधित बाल विकास परियोजना कार्यालय एवं जिला प्रोग्राम कार्यालय मुंगेर के सूचना पट्ट एवं मुंगेर जिला की वेबसाइट http://munger.bih.nic.in/ पर भी देखा जा सकता है।

चयन प्रक्रियाः चयन के लिए संबंधित वार्ड के केन्द्र के तहत सार्वजनिक स्थल पर आम सभा का आयोजन होगा।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();