Advertisement

दर्जन भर शिक्षकों की नौकरी पर मंडरा रहा खतरा

लखीसराय। हलसी प्रखंड के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षा माफिया के माध्यम से अवैध तरीके से बहाल किए शिक्षकों की नौकरी पर एक बार फिर खतरा मंडरा रहा है। हालांकि कई बार जांच के बाद भी ये शिक्षक विभिन्न कारणों से अपनी नौकरी बचा लेने में सफल हुए हैं।
इस बार स्थापना डीपीओ ने कड़ा रुख अपनाया है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) विजय कुमार मिश्रा ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हलसी को पत्र भेजकर प्रखंड के दो दर्जन विद्यालयों में रोस्टर से छेड़छाड़, बिना रिक्ति के नियोजन, वर्ष 2003, 2006 की रिक्ति पर फर्जी विकलांग एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा मान्यता रद प्रशिक्षण महाविद्यालयों के प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र पर अवैध तरीके से नियोजन पत्र लेकर नौकरी करने वालों की जांच कर प्रतिवेदन मांगा है।
------------------------
शिक्षक व पदस्थापन विद्यालय

प्राथमिक विद्यालय आगत के अजित कुमार, प्राथमिक विद्यालय जलसार के रानी कुमारी, प्राथमिक विद्यालय कैंदी पश्चिमी भाग के अक्षय एवं पवन कुमार, प्राथमिक विद्यालय ¨सहपुर के ¨रकू कुमारी, प्राथमिक विद्यालय करुणमाचक के पंकज कुमार, प्राथमिक विद्यालय धनमा रंजीत कुमार, प्राथमिक विद्यालय खुरीयारी सच्चिदानंद, प्राथमिक विद्यालय सेठना के अमरनाथ पासवान, नव सृजित प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर मुसहरी में बबलू कुमार एवं राजीव रंजन कुमार, प्राथमिक विद्यालय राजौना प्रतापपुर के नंदन कुमार, प्राथमिक विद्यालय कंचनपुर में परमानंद महतो एवं कमलेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय अरमा में कमलदेव कुमार, प्राथमिक विद्यालय बहिरामा मुसहरी के धीरेन्द्र कुमार, प्राथमिक विद्यालय टिकुलवा चोरवा के अनूप कुमार, प्राथमिक विद्यालय वाजितपुर के मनोज कुमार, प्राथमिक विद्यालय साढ़ उर्दू में सफाना रूही एवं नाजिर हुसैन, उम विद्यालय मोहिया में गुंजन कुमारी एवं वीणा कुमारी, प्राथमिक विद्यालय लहुआरा के रामविलास यादव, प्रतिमा सिन्हा एवं सुनैयना कुमारी, उम विद्यालय राता में सुनील कुमार एवं प्राथमिक विद्यालय तरहारी मोड़ हलसी मुसहरी सहित कुल 28 शिक्षक हैं जिनकी नौकरी पर खतरा मंडरा रहा है।

UPTET news

Blogger templates