जमुई। माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के अनुपस्थित रहने
की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सरकार ने उपस्थिति दर्ज कराने को ले
बायोमेट्रिक सिस्टम का सहारा लिया है। जिले के 46 प्लस टू उच्च विद्यालयों
के शिक्षक अब आते-जाते बायोमेट्रिक सिस्टम पर अंगूठा लगाकर उपस्थिति दर्ज
कराएंगे। इसके लिए शुभ्रम इंटरप्राइजेज को जिम्मेवारी दी गई है।
जिले के लगभग दो दर्जन विद्यालयों में बायोमेट्रिक प्रणाली लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही जिले के सभी दस कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं भी बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। इस सिस्टम से उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था हो जाने पर अब विद्यालयों से हाजिरी बनाकर गायब हो जाने वाले अथवा कई-कई दिनों तक अनुपस्थित रहते हुए भी वेतन उठाने वाले शिक्षकों व कर्मियों की परेशानी बढ़ने वाली है। साथ ही इस सिस्टम से विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ेगी तो स्वभाविक है कि छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में लाभ मिलेगा। जमुई शहर के प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई, प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार के अलावा सतायन, दौलतपुर, मलयपुर, बालिका उच्च विद्यालय झाझा, एमजीएस झाझा, टेलवा, प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा, कैयार, ताजपुर, आढ़ा, सोनखार तथा प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सिकन्दरा में बायोमेट्रिक सिस्टम लगाए गए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ¨सह ने कहा कि सभी 46 प्लस टू उच्च विद्यालयों में बायोमेट्रिक सिस्टम लगाए जाने की योजना है। कस्तूरबा विद्यालयों में यह प्रयोग सफल दिख रहा है।
जिले के लगभग दो दर्जन विद्यालयों में बायोमेट्रिक प्रणाली लगाने का काम पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही जिले के सभी दस कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं भी बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। इस सिस्टम से उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था हो जाने पर अब विद्यालयों से हाजिरी बनाकर गायब हो जाने वाले अथवा कई-कई दिनों तक अनुपस्थित रहते हुए भी वेतन उठाने वाले शिक्षकों व कर्मियों की परेशानी बढ़ने वाली है। साथ ही इस सिस्टम से विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ेगी तो स्वभाविक है कि छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन में लाभ मिलेगा। जमुई शहर के प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई, प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार के अलावा सतायन, दौलतपुर, मलयपुर, बालिका उच्च विद्यालय झाझा, एमजीएस झाझा, टेलवा, प्लस टू उच्च विद्यालय खैरा, कैयार, ताजपुर, आढ़ा, सोनखार तथा प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सिकन्दरा में बायोमेट्रिक सिस्टम लगाए गए हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ¨सह ने कहा कि सभी 46 प्लस टू उच्च विद्यालयों में बायोमेट्रिक सिस्टम लगाए जाने की योजना है। कस्तूरबा विद्यालयों में यह प्रयोग सफल दिख रहा है।