Advertisement

हक के लिए निर्णायक लड़ाई के लिए संघ तैयार

सिवान। स्थानीय मालवीय नगर स्थित अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय में रविवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई।
इसमें राज्य संघ के आह्वान पर समान काम समान वेतन लागू करने एवं मध्याह्न भोजन योजना से शिक्षकों को अलग रखने की मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में सभी शिक्षकों ने एमडीएम से अलग रहने की बात कही। प्रधान सचिव जयप्रकाश चौधरी ने बताया कि समान काम का समान वेतन के मुद्दे पर संघ न्यायालय से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है। इन दोनों मुद्दों पर शिक्षकों की जीत सुनिश्चित है। राज्य कार्यकारिणी के सदस्य राजकिशोर राय ने बताया कि शिक्षकों का प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति की प्रक्रिया बहुत जल्द पूरी कर ली जाएगी। जिला सचिव मुन्ना कुमार ने बताया कि सरकार की गलत नीतियों के चलते शिक्षकों को छह माह से वेतन नहीं मिल रहा है। यदि सरकार जल्द वेतन देने की व्यवस्था नहीं करती है तो संघ आंदोलन को बाध्य होगा।

पचरूखी प्रखंड के सचिव जयप्रकाश ¨सह ने नियोजित शिक्षकों के वेतन निर्धारण मे जिलाधिकारी से मिलकर सभी प्रखडों मे कैंप लगाकर वेतन निर्धारण करने की मांग की। अमरलाल चौधरी एवं मनोज कुमार ने शिक्षकों की स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन की बात कही। बैठक में जितेंद्र कुमार गोंड़, शंकर ¨सह, राकेश कुमार ¨सह, जेपी गुप्ता, रंजन कुमार राय सहित सभी अंचलों के अध्यक्ष एवं सचिव उपस्थित थे।

UPTET news

Blogger templates