--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

खड़गपुर में प्राथमिकी के बाद फर्जी शिक्षकों में हड़कंप

मुंगेर। अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर कार्य कर रहे शिक्षक व शिक्षिकाओं पर निगरानी विभाग द्वारा लगातार की जा रही कार्रवाई के बाद फर्जी अन्य शिक्षक व शिक्षकाओं में काफी बैचेनी बढ़ गई है।
निगरानी विभाग द्वारा हवेली खड़गपुर व टेटिया बम्बर क्षेत्र के कई विद्यालय के आधा दर्जन शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर कार्य करने के मामले में हवेली खड़गपुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शिवपुर लौगाय में कार्यरत छोट की हथिया गांव निवासी ज्ञानमाला देवी, टेटिया बम्बर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय राजाडीह में कार्यरत संतटोला निवासी नवल कुमार, मध्य विद्यालय धपड़ी दक्षिणी में कार्यरत अमदाहा निवासी पंकज कुमार के विरुद्ध निगरानी विभाग ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं इससे पूर्व टेटिया बम्बर के मध्य विद्यालय खरूई के खरूई निवासी राजनीतिक प्रसाद सुधांशु, मध्य विद्यालय बम्बर के बम्बर निवासी सरदीप कुमार वर्मा, मध्य विद्यालय ठारा के टेटिया निवासी रेणु कुमारी, मध्य विद्यालय केशौली के नया रामनगर पाटम निवासी सुधांशु कुमार के विरूद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। प्राथमिकी दर्ज होने की पुष्टि थानाध्यक्ष ने की है। इधर इस बाबत हवेली खड़गपुर के बीईओ कुमारी कंचन लता ने बताया कि ज्ञान माला कुमारी के संबंध हमने भी प्राथमिकी की बात सुनी है। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अग्रतर कार्रवाई होगी। वहीं टेटिया बम्बर के बीईओ शिवप्रसाद ¨सह ने बताया कि मामले में राजनीतिक प्रसाद व सरदीप कुमार वर्मा को पूर्व में ही बर्खास्त कर दिया गया है। रेणु कुमारी पुर्व में ही रिजाइन कर दी है। सुधांशु को विद्यालय से हटा दिया गया है। नवल व पंकज की चिट्ठी नहीं आई है। नियोजन समिति की बैठक के बाद सभी की बर्खास्तगी होगी। वहीं दूसरी ओर प्राथमिकी की खबर फैलते ही फर्जी शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();