बांका। शिक्षक बनने की अनिवार्य पात्रता के तहत डीएलएड कोर्स करने वाले
शिक्षकों के लिए खुशखबरी भरी खबर है। जिले के 30 सरकारी विद्यालयों में
एनआइओएस के तहत अध्ययन केन्द्रों को विभागीय स्वीकृति की सहमति मिल गई है।
जिसमें से बाराहाट प्रखंड के तीन उच्च माध्यमिक विद्यालयों का चयन किया है। इसमें उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंजवारा, सूर्य नारायण ¨सह इंटर स्तरीय विद्यालय मोहनपुर तथा चंगेरी मिर्जापुर हाई स्कूल का नाम शामिल है। इन अध्ययन केन्द्रों पर वैसे शिक्षक नामांकन कराकर डीएलएड का सर्टिफिकेट कोर्स पूरा कर सकते हैं, जिन्होंने अबतक किसी भी कारणवश डीएलएड का कोर्स पूरा नहीं किया है। चाहे वह किसी सरकारी या गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षक पद पर कार्यरत हों। सरकार के निर्णय के आलोक में इससे वंचित रहने वाले अभ्यर्थियों को शिक्षकीय कार्य के लिए मार्च 2018 के बाद अयोग्य माना जाएगा। ऐसे में अपने नजदीकी क्षेत्र में नामांकन कराकर डीएलएड कोर्स पूरा कर लिए जाने की कड़ी में यह अध्ययन केन्द्र सहूलियत का साधन बनेगा।
----------------
कोट
डीईओ कार्यालय के आदेश के आलोक में विद्यालय के छह शिक्षकों ने अध्यापन के लिए अपनी स्वीकृति लिखित रूप से दे दी है। सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को कक्षा का संचालन होगा। विद्यालय में अध्ययन केन्द्र की स्वीकृति मिलने के बाद इसकी सारी तैयारी की जा रही है।
नित्यानंद यादव, विद्यालय प्रधान
-----------------
इस विद्यालयों में होगी पढ़ाई
उच्च विद्यालय भरको, हाई स्कूल शाहपुर, हाई स्कूल डुमरामा, बांका के आरएमके इंटर स्तरीय विद्यालय, सर्वोदय नगर समुखिया मोड़, एसएस बालिका, ककवारा हाई स्कूल, एसएनएसहाई स्कूल मोहनपुर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंजवारा, हाई स्कूल चंगेरी मिर्जापुर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलहर, हाई स्कूल गोरगम्मा, सीएनडी हाई स्कूल बौंसी, हाई स्कूल मनियारपुर, हाई स्कूल चांदन, कन्या मध्य विद्यालय चांदन, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय धोरैया, हाई स्कूल बिषनपुर, धोरैया, हाई स्कूल फुल्लीडुमर, हाई स्कूल खेसर, फुल्लीडुमर, इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय कटोरिया, हाई स्कूल करझौंसा, कटोरिया, राजकीय बुनियादी विद्यालय करझौंसा, कटोरिया, संकुल संसाधन केन्द्र आदर्श मध्य विद्यालय कटोरिया, इंटरस्तरीय हाई स्कूल धौनी रजौन, हाई स्कूल नवादा बाजार, रजौन, हाई स्कूल खैरा, रजौन, इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय शंभूगंज, हाई स्कूल पिपराचक, शंभूगंज, हाई स्कूल छत्रहार, शंभूगंज।
जिसमें से बाराहाट प्रखंड के तीन उच्च माध्यमिक विद्यालयों का चयन किया है। इसमें उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंजवारा, सूर्य नारायण ¨सह इंटर स्तरीय विद्यालय मोहनपुर तथा चंगेरी मिर्जापुर हाई स्कूल का नाम शामिल है। इन अध्ययन केन्द्रों पर वैसे शिक्षक नामांकन कराकर डीएलएड का सर्टिफिकेट कोर्स पूरा कर सकते हैं, जिन्होंने अबतक किसी भी कारणवश डीएलएड का कोर्स पूरा नहीं किया है। चाहे वह किसी सरकारी या गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षक पद पर कार्यरत हों। सरकार के निर्णय के आलोक में इससे वंचित रहने वाले अभ्यर्थियों को शिक्षकीय कार्य के लिए मार्च 2018 के बाद अयोग्य माना जाएगा। ऐसे में अपने नजदीकी क्षेत्र में नामांकन कराकर डीएलएड कोर्स पूरा कर लिए जाने की कड़ी में यह अध्ययन केन्द्र सहूलियत का साधन बनेगा।
----------------
कोट
डीईओ कार्यालय के आदेश के आलोक में विद्यालय के छह शिक्षकों ने अध्यापन के लिए अपनी स्वीकृति लिखित रूप से दे दी है। सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को कक्षा का संचालन होगा। विद्यालय में अध्ययन केन्द्र की स्वीकृति मिलने के बाद इसकी सारी तैयारी की जा रही है।
नित्यानंद यादव, विद्यालय प्रधान
-----------------
इस विद्यालयों में होगी पढ़ाई
उच्च विद्यालय भरको, हाई स्कूल शाहपुर, हाई स्कूल डुमरामा, बांका के आरएमके इंटर स्तरीय विद्यालय, सर्वोदय नगर समुखिया मोड़, एसएस बालिका, ककवारा हाई स्कूल, एसएनएसहाई स्कूल मोहनपुर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंजवारा, हाई स्कूल चंगेरी मिर्जापुर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेलहर, हाई स्कूल गोरगम्मा, सीएनडी हाई स्कूल बौंसी, हाई स्कूल मनियारपुर, हाई स्कूल चांदन, कन्या मध्य विद्यालय चांदन, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय धोरैया, हाई स्कूल बिषनपुर, धोरैया, हाई स्कूल फुल्लीडुमर, हाई स्कूल खेसर, फुल्लीडुमर, इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय कटोरिया, हाई स्कूल करझौंसा, कटोरिया, राजकीय बुनियादी विद्यालय करझौंसा, कटोरिया, संकुल संसाधन केन्द्र आदर्श मध्य विद्यालय कटोरिया, इंटरस्तरीय हाई स्कूल धौनी रजौन, हाई स्कूल नवादा बाजार, रजौन, हाई स्कूल खैरा, रजौन, इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय शंभूगंज, हाई स्कूल पिपराचक, शंभूगंज, हाई स्कूल छत्रहार, शंभूगंज।