भोजपुर । वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों व
शिक्षकेतर कर्मचारियों को तीन माह से एक भी फूटी कौड़ी नसीब नहीं हुआ है।
वेतन के अभाव में कर्मचारी भुखमरी के कगार पर है। जिसे लेकर कर्मचारियों
में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
वही अवकाश प्राप्त शिक्षकों व कर्मचारियों के पेंशन मद की राशि भी सरकार ने अभी तक आवंटित नहीं की है। जिसे लेकर शिक्षक संगठनों में रोष है। वीकेएसयू सेवा शिक्षक संघ के अरुणकांत सिंह ने कहा कि वेतन के अभाव में आर्थिक परेशानियों से लोगों को जूझना पड़ रहा है। सरकार की लापरवाही के कारण शिक्षकों का वेतन आवंटित नहीं हुआ है। गौरतलब है कि शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन मद में सरकार ने सितंबर माह से राशि आवंटित नहीं की है। जिस कारण शिक्षकों व कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। वेतन नहीं मिलने की वजह से शादी- लगन के मौसम में शिक्षकों व कर्मचारियों की मुश्किलें काफी बढ़ गई है। सितंबर, अक्टूबर और नवंबर माह से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। दिसंबर माह में भी एक पखवारा का समय बीत गया है। लिहाजा सूद के पैसे से कर्मचारी अपनी दो जून की रोजी-रोटी की जुगाड़ में लगे है। शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार की लापरवाही की वजह से अब तक कर्मचारियों के बकाए वेतन का आवंटन नहीं हुआ है। यदि शीघ्र कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो, बाध्य होकर आंदोलन किया जाएगा।
---------------
आउट सोर्सिग एजेंसी की सेवा पर उठ रहे सवाल :
परीक्षा संबंधी आउट सोर्सिग के तहत काम कराने वाली एजेंसी पर पर सवाल उठ रहे है। विवि के अधिकारी भी मानते है कि एजेंसी का काम संतोषजनक नहीं है। जिसका खामियाजा छात्र भुगत रहे है। वही विवि का परीक्षा विभाग भी बार-बार कठघरे में आ जा रहा है। एजेंसी की गलती के कारण ही स्नातक भाग दो की वार्षिक परीक्षा के प्रवेश पत्र में बड़े पैमाने पर त्रुटियां रह गई। बता दे कि पूर्व में भी परीक्षा विभाग का काम कर रही आउट सोर्सिग एजेंसी के कारण विवि को कई बार फजीहत झेलनी पड़ी थी।
------------
स्थापना दिवस आज, तैयारियां पूरी
आरा: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। विवि की स्थापना के पचीस साल पूरा होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को विवि के परिसर में रजत जयंती समारोह मनाया जाएगा। समारोह को लेकर वीसी डॉ. सैयद मुमताजुद्दीन ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया। विवि के गेस्ट हाउस के बगल में खाली पड़े भूखंड पर भव्य पंडाल बनाया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि होंगे बीआर अंबेडकर विवि मुजफ्फरपुर के वीसी डॉ. अमरेन्द्र नारायण यादव व ललित नारायण मिश्रा विवि दरभंगा के वीसी डॉ. एस.के.सिंह। जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे पटना विवि के वीसी डॉ. रासबिहारी प्रसाद सिंह। सदर विधायक डॉ. अनवर आलम कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि होंगे। अध्यक्षता वीकेएसयू के वीसी डॉ. सैयद मुमताजुद्दीन करेंगे। कार्यक्रम को लेकर विवि में गुरुवार को साफ-सफाई का कार्यक्रम भी चला।
By
Jagran
वही अवकाश प्राप्त शिक्षकों व कर्मचारियों के पेंशन मद की राशि भी सरकार ने अभी तक आवंटित नहीं की है। जिसे लेकर शिक्षक संगठनों में रोष है। वीकेएसयू सेवा शिक्षक संघ के अरुणकांत सिंह ने कहा कि वेतन के अभाव में आर्थिक परेशानियों से लोगों को जूझना पड़ रहा है। सरकार की लापरवाही के कारण शिक्षकों का वेतन आवंटित नहीं हुआ है। गौरतलब है कि शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन मद में सरकार ने सितंबर माह से राशि आवंटित नहीं की है। जिस कारण शिक्षकों व कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। वेतन नहीं मिलने की वजह से शादी- लगन के मौसम में शिक्षकों व कर्मचारियों की मुश्किलें काफी बढ़ गई है। सितंबर, अक्टूबर और नवंबर माह से कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है। दिसंबर माह में भी एक पखवारा का समय बीत गया है। लिहाजा सूद के पैसे से कर्मचारी अपनी दो जून की रोजी-रोटी की जुगाड़ में लगे है। शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष चितरंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार की लापरवाही की वजह से अब तक कर्मचारियों के बकाए वेतन का आवंटन नहीं हुआ है। यदि शीघ्र कर्मचारियों के वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो, बाध्य होकर आंदोलन किया जाएगा।
---------------
आउट सोर्सिग एजेंसी की सेवा पर उठ रहे सवाल :
परीक्षा संबंधी आउट सोर्सिग के तहत काम कराने वाली एजेंसी पर पर सवाल उठ रहे है। विवि के अधिकारी भी मानते है कि एजेंसी का काम संतोषजनक नहीं है। जिसका खामियाजा छात्र भुगत रहे है। वही विवि का परीक्षा विभाग भी बार-बार कठघरे में आ जा रहा है। एजेंसी की गलती के कारण ही स्नातक भाग दो की वार्षिक परीक्षा के प्रवेश पत्र में बड़े पैमाने पर त्रुटियां रह गई। बता दे कि पूर्व में भी परीक्षा विभाग का काम कर रही आउट सोर्सिग एजेंसी के कारण विवि को कई बार फजीहत झेलनी पड़ी थी।
------------
स्थापना दिवस आज, तैयारियां पूरी
आरा: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की स्थापना दिवस समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। विवि की स्थापना के पचीस साल पूरा होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को विवि के परिसर में रजत जयंती समारोह मनाया जाएगा। समारोह को लेकर वीसी डॉ. सैयद मुमताजुद्दीन ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया। विवि के गेस्ट हाउस के बगल में खाली पड़े भूखंड पर भव्य पंडाल बनाया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि होंगे बीआर अंबेडकर विवि मुजफ्फरपुर के वीसी डॉ. अमरेन्द्र नारायण यादव व ललित नारायण मिश्रा विवि दरभंगा के वीसी डॉ. एस.के.सिंह। जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे पटना विवि के वीसी डॉ. रासबिहारी प्रसाद सिंह। सदर विधायक डॉ. अनवर आलम कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि होंगे। अध्यक्षता वीकेएसयू के वीसी डॉ. सैयद मुमताजुद्दीन करेंगे। कार्यक्रम को लेकर विवि में गुरुवार को साफ-सफाई का कार्यक्रम भी चला।