Advertisement

नियोजित शिक्षकों ने स्नातक ग्रेड के लिए मोर्चा खोला

चेरिया बरियारपुर (बेगूसराय) : प्रखंड क्षेत्र के बीएड योग्यताधारी शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र प्रेषित कर स्नातक ग्रेड के तहत समायोजन की मांग की है।
शिक्षकों ने बताया बिहार पंचायत/नगर प्रारंभिक शिक्षक नियोजन नियमावली 2006 एवं 2008 के कंडिका 9 में वर्णित प्रावधान के आलोक में स्नातक ग्रेड के शिक्षक ही अर्हता धारण करते हैं। इसके अलावा विभाग के द्वारा दक्षता परीक्षा भी उत्तीर्ण किए हैं। फिर भी ऐसे पूर्व से नियोजित बीएड योग्यताधारी प्रखंड/नगर शिक्षकों को स्नातक ग्रेड के लाभ से वंचित रखा गया है। जबकि शिक्षक नियोजन नियमावली 2012 के अ‌र्न्तगत नियोजित शिक्षकों के सापेक्ष समान अर्हता के साथ पांच से सात वर्षो का अनुभव रखते हैं। वैसे शिक्षकों ने स्नातक ग्रेड में समायोजन की मांग करते हुए बताया विद्यालयों में कनीय शिक्षकों के सामने भी वरीय शिक्षक होते हुए शर्मिदगी उठानी पर रही है। जिसका प्रभाव गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर भी पड़ रहा है।

UPTET news

Blogger templates