Advertisement

सुप्रीम कोर्ट में भी मजबूत लड़ाई लड़ेगा शिक्षक संघ

बांका। समान काम के बदले समान वेतन का हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार के सुप्रीम कोर्ट जाने पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ ने कड़ा ऐतराज जताया है। संघ ने कहा कि समान वेतन शिक्षकों का हक है, संगठन सुप्रीम कोर्ट में भी सरकार से मजबूत लड़ाई लड़ेगा।
इसके लिए जिला भर के माध्यमिक शिक्षकों से संघर्ष शुल्क जमा करने का फैसला लिया है। साथ ही हाईकोर्ट की ओर से फैसला लागू करने के तीन महीने के मिले वक्त तक इंतजार करने का निर्णय लिया गया। इस तिथि के पूर्व किसी आंदोलन की बात से इंकार किया गया। गुरुवार को आयोजित जिला माध्यमिक शिक्षक संघ कार्यकारिणी की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर पंडित ने की। प्रदेश के संयुक्त सचिव नागेश्वर साह तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुबोध नारायण ¨सह व मनोज कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे। जिला सचिव रामेश्वर हरिजन ने कहा कि आने वाला समय मजबूत लड़ाई वाला साबित होने वाला है। ऐसे में सदस्यता अभियान एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए सभी प्रखंड पदाधिकारी को रसीद उपलब्ध करा दिया गया है। उत्क्रमित विद्यालय के शिक्षक भी अब माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्य बनेंगे। बैठक में कई शिक्षकों को इसकी सदस्यता भी दी गई। बैठक में प्रमंडलीय अध्यक्ष नागेश्वर राय, रूस्तम अली, सुरेंद्र पंडित, कर्मचंद्र यादव, सालिक अहमद, रामानंद पंडित, अमरनाथ पासवान, विनोद कुमार, संतोष कुमार, गौतम कुमार, मुकेश निराला, प्राण मोहन ¨सह, अनंतलाल चौधरी आदि मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates