Advertisement

निगरानी ने फर्जी शिक्षक पर दर्ज कराई प्राथमिकी

जमुई। राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने शिक्षकों के शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के जांचोपरांत जमुई प्रखंड के एलएनएम उच्च विद्यालय धनामा के एक शिक्षक के विरुद्ध जमुई थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक ने जमुई थाने में आवेदन देकर एलएनएम उच्च विद्यालय में कार्यरत नियोजित माध्यमिक शिक्षक कुंदन कुमार के प्रमाण पत्र फर्जी होने की कही है।
साथ ही उनके विरुद्ध भादंवि की धारा 467, 468, 471, 420 व 120 बी के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही गई है। आवेदन में शिक्षक कुंदन कुमार के बीएड के स्व- अभिप्रमाणित प्रमाण पत्र को गलत पाने की बात कही गई है। नियोजित शिक्षक ने गुरुनानक कॉलेज ऑफ एजुकेशन नई दिल्ली से बीएड की डिग्री प्राप्त करने का प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र नियोजन इकाई को दिया था। निगरानी द्वारा उक्त कालेज से प्रमाण पत्र की जांच कराई गई तो कालेज के निदेशक डॉ. हरमित सिंह ने प्रमाण पत्र को गलत बताया। साथ ही यह भी सूचित किया कि कुंदन कुमार उक्त कॉलेज में कभी नामांकन ही नहीं कराया था। जिसके आधार पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना ने प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया। कुंदन कुमार वर्ष 1915 में गणित शिक्षक के रुप में जिला परिषद द्वारा नियोजित किए गए थे। निगरानी के प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद फर्जी शिक्षक से अब तक के लिए गए वेतन वसूली की कार्रवाई भी विभाग द्वारा की जाएगी।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates