बिहार में टीचर एबिलिटी टेस्ट (TET) में दो बार फेल हुए कॉन्ट्रैक्ट
पर काम कर रहे 3000 टीचर्स को को राज्य सरकार ने हटा दिया है. सरकार ने यह
निर्णय पटना हाईकोर्ट के एक आदेश पर लिया है. शिक्षा विभाग के एक
अधिकारी ने बताया कि विभाग ने 2734 शिक्षकों को सेवामुक्त करने का आदेश
जारी कर दिया है. हटाए गए शिक्षकों की नियुक्ति शिक्षक नियोजन नियमावली
2006 के तहत उनकी डिग्रियों के मुताबिक मिले नंबर के आधार पर बनी मेरिट के
आधार पर हुई थी. इसके बाद सरकार ने इन टीचर्स के लिए एबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया.
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Advertisement
शिक्षक दक्षता परीक्षा पास नहीं करने वाले को हटाएं : हाईकोर्ट
शिक्षक दक्षता परीक्षा पास नहीं करने वाले को हटाएं: हाईकोर्ट
पटना। विधि संवाददाता वैसे नियोजित शिक्षक जिन्होंने दो बार में शिक्षक दक्षता परीक्षा पास नहीं की, उन्हें तुरंत नौकरी से हटाने का आदेश पटना हाईकोर्ट ने दिया है। कोर्ट ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के खिलाफ भी तीखी टिप्पणी की। कहा कि वे अपने आपको कानून समझने लगे हैं। किस हैसियत से फेल शिक्षकों के हटाने के आदेश को स्थगित करने का निर्देश जारी किया। क्या कानून को निर्देश से रोका जा सकता है।
पटना। विधि संवाददाता वैसे नियोजित शिक्षक जिन्होंने दो बार में शिक्षक दक्षता परीक्षा पास नहीं की, उन्हें तुरंत नौकरी से हटाने का आदेश पटना हाईकोर्ट ने दिया है। कोर्ट ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के खिलाफ भी तीखी टिप्पणी की। कहा कि वे अपने आपको कानून समझने लगे हैं। किस हैसियत से फेल शिक्षकों के हटाने के आदेश को स्थगित करने का निर्देश जारी किया। क्या कानून को निर्देश से रोका जा सकता है।
टीचर ट्रेनिंग कॉलेजों में शिक्षक नियुक्ति में अधिकतम उम्र में चार साल का ग्रेस
टीचरट्रेनिंग
कॉलेजों में शिक्षकों की नियुक्ति में अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र में चार
साल का ग्रेस दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव पर सामान्य प्रशासन
विभाग सहमत हो गया है। सामान्य प्रशासन विभाग से जल्द ही सहमति पत्र मिलने
की संभावना है।
10 th Class Exams of all subjects Cancelled - Kendriya Vidyalaya
10 th Class Exams of all subjects Cancelled - Kendriya Vidyalaya
नियोजित शिक्षक के मुद्दे पर भाजपा ने सरकार को घेरा : शिक्षक नियोजन News Bihar
नियोजितशिक्षक, सांख्यिकी सहायक और वित्त रहित शिक्षण संस्थानों को लेकर
भाजपा ने गुरुवार को विधानसभा में जमकर हंगामा किया। भाजपा के डॉ.प्रेम
कुमार और तारकिशोर प्रसाद ने इस मुद्दे पर कार्यस्थगन का प्रस्ताव दिया था।
बिहार को चाहिए तीन लाख और शिक्षक : शिक्षक नियोजन News Bihar
रदेश में प्राथमिक स्कूल से लेकर हाइ
स्कूल और विश्वविद्यालय से लेकर मेडिकल कॉलेजों तक में शिक्षकों की कमी है.
यही नहीं, दूसरे राज्यों की तुलना में शिक्षकों का वेतन भी कम है. वेतन भी
देर से मिलता है. शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों की स्थिति दरसाती यह
विशेष रिपोर्ट.
बिहार में 2413 शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ : शिक्षक नियोजन News Bihar
पटना |
पटनाहाईकोर्ट ने 2413 प्रशिक्षित सहायक प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति का
रास्ता साफ कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने एकल
पीठ के फैसले को बरकरार रखते हुए उसके विरुद्ध दायर 42 एलपीए (अपील) को
खारिज कर दिया।
नींद से जागे बिहार सरकार : शिक्षक नियोजन News Bihar
नींद से जागे बिहार सरकार
सरकार और सरकारी कर्मचारियों के बीच बढ़ती दूरी चिंता का विषय है। सरकारी किसी फैसले से यदि उस राज्य के कर्मचारी आहत हों तो सरकार का संज्ञान लेना बहुत ज़रूरी है।
सरकार और सरकारी कर्मचारियों के बीच बढ़ती दूरी चिंता का विषय है। सरकारी किसी फैसले से यदि उस राज्य के कर्मचारी आहत हों तो सरकार का संज्ञान लेना बहुत ज़रूरी है।
लखीसराय संस्करण में प्रकाशित खबर : शिक्षक नियोजन News Bihar
कल मुंगेर की जनसभा में जाने के क्रम में मुंगेर-लखीसराय के बीच एन.एच. ८०
पर स्थित रामपुर गांव में पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी जी का
स्वागत किया गया. वहीं प्रेस वार्ता भी की गयी थी. मैं श्री मांझी को सिर्फ
नजर भर देख लेने को आतुर लोगों की भीड़ देख दंग था. आखिर ऐसा कैसे संभव हो
गया?
50 फीसदी प्रमाण पत्र फरजी मिले : शिक्षक नियोजन News Bihar
बोचहां: बोचहां प्रखंड में टीइटी में
बड़े पैमाने पर धांधली का मामला सामने आया है. नियोजन के लिए अभ्यर्थियों
की ओर से जमा किये गये आवेदनों में 50 प्रतिशत प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये
हैं. प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के लिए आये करीब 400 आवेदकों के प्रमाण पत्र
में गड़बड़ी पायी गयी है.
लाठी चार्ज के विरोध में 27 मार्च को धरना देंगे शिक्षक : शिक्षक नियोजन News Bihar
बिहारशरीफ : अपनी मूलभूत समस्या को लेकर पटना में लोकतांत्रिक तरीके से शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे शिक्षकों पर 23 मार्च को पटना पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज के विरोध में 27 को नियोजित शिक्षक अस्पताल चौक पर धरना देंगे।
नप में 46 पदों के लिए हुई काउंसलिंग : शिक्षक नियोजन News Bihar
सिवान : शिक्षक नियोजन नियमावली (संशोधित ) 2014-15 के तहत नगर परिषद नियोजन ईकाई में कक्षा 9 से 10 व 11 एवं 12 के लिए शिक्षक पदों पर नियोजन के लिए नगर परिषद के प्रांगण में सोमवार और मंगलवार को चली। इसमें नप की ओर से जारी मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। प्रमाणपत्रों का मिलान कराने के लिए देर शाम तक अभ्यर्थियों की भीड़ काउंसलिंग के दौरान उमड़ी रही।
जिला परिषद में 27 को होगा शिक्षक नियोजन का काउंसलिंग : शिक्षक नियोजन News Bihar
खगड़िया, संवाद सूत्र: स्थानीय जिला परिषद कार्यालय में गुरुवार को जिला परिषद उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन के पैनल निर्माण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 27 मार्च को जिला परिषद क्षेत्र के शिक्षक नियोजन के काउंसलिंग की तिथि निर्धारित की गई है।
लाठी चार्ज पर उबले शिक्षक, फूंका सीएम का पुतला : शिक्षक नियोजन News Bihar
जेएनएन, चांदन, कटोरिया / रजौन / शंभूगंज / अमरपुर (बाका) : वेतनमान की मांग को लेकर पटना में चल रहे शिक्षक आन्दोलन पर लाठी चार्ज के खिलाफ शिक्षकों ने गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। इसके खिलाफ मंगलवार को कई प्रखंड मुख्यालय में शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री पीके शाही का पुतला दहन किया। कई प्रखंड में शिक्षकों ने दोनों नेता की अर्थी निकाल कर उसका दाह संस्कार किया।
15 अप्रैल तक पूरा करें सेविका नियोजन प्रक्रिया : शिक्षक नियोजन News Bihar
जागरण संवाददाता, बेतिया : जिलाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने जिले के सभी आईसीडीएस प्रखंडों में सेविका एवं सहायिका के नियोजन को चल रही प्रक्रिया 15 अप्रैल तक पूर्ण करने को कहा है। इसके लिए तय समयसीमा में आवश्यक कार्रवाई करते हुए इस कार्य को सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
परीक्षा खत्म, शिक्षक फेल : 137 केंद्र व्यवस्थापक और 227 कक्ष निरीक्षक संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का समापन हो गया। सरकार ने आंकड़े देकर अपनी पीठ थपथपाई है कि उसके नए प्रयोगों और प्रयासों से इस बार साफ-सुथरी परीक्षाएं हुई। नकल की प्रवृत्ति पर अंकुश लगा है। कुछ हद तक यह सही हो सकता है लेकिन कुछ और भी आंकड़े हैं जिन पर टिप्पणी नहीं आयी।
प्रमाण पत्र की जांच 27 मार्च तक जारी रहेगी : शिक्षक नियोजन News Bihar
पूर्णिया, जागरण संवाददाता : जिला परिषद अन्तर्गत प्लस टू एवं माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच चौथे दिन शनिवार को जारी रही। शनिवार को कुल 200 अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र प्राप्त कर जांच की गई।
शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग शुरू , निगम परिसर में मेले जैसा नजारा
दरभंगा, संस : नगर निगम कार्यालय में सोमवार को माध्यमिक शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग कराई गई। निर्धारित 24 पदों के लिए 212 अभ्यिर्थियों ने उपस्थित होकर अपने मूल प्रमाण पत्र की जांच कराई। समाजिक विज्ञान में सात पदों के लिए कुल 93 अभ्यिर्थियों ने काउंसलिंग कराई।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अभी भी सरकार के लिए चुनौती : शाही
पटना। शिक्षा मंत्री पीके शाही ने मंगलवार को बिहार विधान परिषद में स्वीकार किया कि राज्य के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की परिकल्पना अभी भी सरकार के लिए एक गंभीर चुनौती है। शिक्षा के क्षेत्र में बिहार लगातार पिछड़ रहा है। शिक्षा मंत्री मंगलवार को सदन में शिक्षा, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के लिए वर्ष 2015-16 के बजट पर हुई बहस के बाद सरकार की ओर से जवाब दे रहे थे। मंगलवार को सदन में शिक्षा विभाग के 22 अरब, 27 करोड़ रुपये से भी अधिक के बजट को विपक्ष के बहिर्गमन के बीच स्वीकृति प्रदान कर दी गई।
शिक्षक नियोजन की काउंसलिंग शुरू : शिक्षक नियोजन Latest News
दरभंगा, संस : नगर निगम कार्यालय में सोमवार को माध्यमिक शिक्षक नियोजन की
काउंसलिंग कराई गई। निर्धारित 24 पदों के लिए 212 अभ्यिर्थियों ने उपस्थित
होकर अपने मूल प्रमाण पत्र की जांच कराई। समाजिक विज्ञान में सात पदों के
लिए कुल 93 अभ्यिर्थियों ने काउंसलिंग कराई।
الاشتراك في:
التعليقات (Atom)
UPTET news
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक बनने का टूटा सपना , 34540 में बची रिक्तियों पर अब नहीं होगी बहाली
- BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ
- वेतन विसंगति की मार झेल रहे प्रशिक्षित शिक्षक