--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

नप में 46 पदों के लिए हुई काउंसलिंग : शिक्षक नियोजन News Bihar

सिवान : शिक्षक नियोजन नियमावली (संशोधित ) 2014-15 के तहत नगर परिषद नियोजन ईकाई में कक्षा 9 से 10 व 11 एवं 12 के लिए शिक्षक पदों पर नियोजन के लिए नगर परिषद के प्रांगण में सोमवार और मंगलवार को चली। इसमें नप की ओर से जारी मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। प्रमाणपत्रों का मिलान कराने के लिए देर शाम तक अभ्यर्थियों की भीड़ काउंसलिंग के दौरान उमड़ी रही।
चतुर्थ चरण शिक्षक नियोजन के तहत नगर परिषद सिवान में माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक में कुल 46 रिक्तियां है। इसमें माध्यमिक में सबसे अधिक 28 तो उच्चतर माध्यमिक में सिर्फ 18 रिक्ति ही है। माध्यमिक में हिंदी, शारीरिक शिक्षक के लिए एक, उर्दू विषय के लिए दो, अंग्रेजी, संस्कृत के लिए तीन, विज्ञान, गणित के लिए पांच-पांच व सामाजिक विज्ञान के लिए सबसे अधिक 8 रिक्ति है। इसी तरह उच्चतर माध्यमिक के लिए हिंदी, अंग्रेजी, जंतु विज्ञान, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, एकाउंटेंसी व भुगोल के लिए सिर्फ एक-एक रिक्ति, रसायन विज्ञान के लिए दो, गणित के लिए चार व भौतिक विज्ञान विषय के लिए पांच रिक्ति है जिसे ले सोमवार से नगर परिषद में काउंसलिंग शुरू हो गई। सोमवार को जहां उच्चतर माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई। वहीं मंगलवार को माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग देर शाम तक चलती रही। इसके लिए दूर दराज इलाकों के अभ्यर्थी पहुंचे हुए थे।

नप के कार्यपालक पदाधिकारी सह नियोजन इकाई के सचिव आर के लाल बताया कि काउंसलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों के टीईटी व एसटीईटी उत्तीर्णता की जांच की जाएगी। अभ्यर्थियों का मोबाइल नम्बर पर काउंसलिंग के दौरान ले लिया गया है। एक से दो दिन बाद उन्हें बुलाकर हाथों हाथ नियोजन पत्र दे दिया जाएगा।
http://e-bihargovjobs.blogspot.com/

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();