बोचहां: बोचहां प्रखंड में टीइटी में
बड़े पैमाने पर धांधली का मामला सामने आया है. नियोजन के लिए अभ्यर्थियों
की ओर से जमा किये गये आवेदनों में 50 प्रतिशत प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये
हैं. प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के लिए आये करीब 400 आवेदकों के प्रमाण पत्र
में गड़बड़ी पायी गयी है.
प्रखंड में करीब 800 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इसका खुलासा शनिवार को
उस समय हुआ, जब बीडीओ रवि रंजन व बाइओ रविंद्र नाथ ने संयुक्त रूप से इन
आवेदनों की जांच की. इस दौरान आवेदनों के साथ संलग्न टीइटी के प्रमाण पत्र
में अंक में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आयी.
जांच में पाया गया कि शिक्षक नियोजन के लिए टीइटी पास अभ्यर्थियों ने
मेधा सूची में आने के लिए अपने अंक पत्र में अधिक अंक दिखा कर आवेदन किया
है. करीब चार सौ से अधिक ऐसे अभ्यर्थियों ने आवेदन दिये हैं, जिन्होंने
टीइटी पास ही नहीं किया है. लेकिन, गलत प्रमाण पत्र संलग्न कर दिया है.
इसमें अधिक अंक दर्शाया गया है. इस फर्जी अंक के आधार पर इन अभ्यर्थियों का
नाम प्रखंड की मेधा सूची में आ चुका है. डीइओ की ओर से जारी मेधा सूची की
सीडी में इन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र में हेरफेर की बात सामने आयी थी.
इसके बाद डीइओ ने अभ्यर्थियों की ओर से जमा कराये गये टीइटी के प्रमाण
पत्रों की जांच का निर्देश दिया था.
पूर्व में हुए नियोजन में भी गड़बड़ी की आशंका
बोचहां में करीब 50 फीसदी प्रमाण पत्र फर्जी मिलने के बाद पूर्व में
हुए शिक्षक नियोजन में भी धांधली की आशंका जतायी गयी है. बीडीओ रविरंजन ने
बताया कि पूर्व में हुए नियोजन में भी इस तरह की अनियमितता से इनकार नहीं
किया जा सकता. उन्होंने कहा कि यदि जांच हो तो बड़े पैमाने पर अनियमितता
उजागर हो सकती है. उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में कार्रवाई
की जायेगी.