Advertisement

बिहार विश्वविद्यालय परीक्षा में अजीब जवाबों से मचा हड़कंप, पास होने के लिए शादी-मिठाई का हवाला

 मुजफ्फरपुर। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय की हालिया स्नातक परीक्षा में छात्रों द्वारा लिखे गए विचित्र और हास्यास्पद उत्तरों ने शिक्षा जगत में चर्चा छेड़ दी है। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के दौरान परीक्षकों को ऐसे जवाब मिले, जो न केवल विषय से भटके हुए थे, बल्कि व्यक्तिगत फरियादों और अनोखे अनुरोधों से भरे थे।

परीक्षा में कुछ छात्रों ने प्रश्नों के उत्तर देने के बजाय लिखा कि यदि उन्हें पास नहीं किया गया तो उनकी शादी रुक जाएगी। एक छात्र ने तो यह तक लिख दिया कि पास करने पर वह गुरु दक्षिणा के रूप में मिठाई खिलाएगा। ऐसे जवाब देखकर कॉपी जांच रहे शिक्षक भी हैरान रह गए।

इतना ही नहीं, कई छात्रों ने साहित्य और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्नों में पूरी तरह गलत उत्तर लिख दिए। किसी ने प्रसिद्ध ग्रंथ के लेखक का नाम गलत बताया, तो किसी ने उत्तर पुस्तिका को आवेदन पत्र या भावनात्मक पत्र में बदल दिया। शिक्षकों का कहना है कि इस तरह के जवाब खासतौर पर उन छात्रों की कॉपियों में मिले हैं, जिनका ऑनर्स विषय संबंधित नहीं था।

परीक्षकों के अनुसार यह स्थिति छात्रों की कमजोर तैयारी और परीक्षा के प्रति लापरवाही को दर्शाती है। विश्वविद्यालय स्तर पर इस मामले को लेकर चर्चा तेज है और इसे शिक्षा की गुणवत्ता से जोड़कर देखा जा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं उच्च शिक्षा में गंभीरता और उत्तरदायित्व पर सवाल खड़े करती हैं।

फिलहाल यह मामला विश्वविद्यालय परिसर में चर्चा का विषय बना हुआ है और शिक्षक वर्ग इसे शिक्षा व्यवस्था के लिए एक चेतावनी के रूप में देख रहा है।

UPTET news

Blogger templates