पटना। युवा रिपोर्टर राज्य में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में लाखों शिक्षकों के पद
रिक्त हैं, लेकिन इनके हिसाब से रिक्तियां नहीं निकाली जा रही हैं। एक तरफ
सरकार ने खुद राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) को वर्ष 2013 में
एक प्रस्ताव भेज कर सूचित किया था कि राज्य में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक
में लगभग एक लाख 65 हजार शिक्षकों के पद रिक्त हैं।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Advertisement
फर्जी प्रमाणपत्रों की जांच , बीस के बाद बीईओ पर एफआईआर
बक्सर । फर्जी प्रमाणपत्रों की जांच कर रही निगरानी को नियोजन इकाइयों
द्वारा शिक्षकों का फोल्डर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। जबकि, इसके लिए
विभाग ने सभी बीईओ को बीस अक्टूबर तक का समय दिया है। ऐसे में बीस के बाद
उन पर कार्रवाई होना तय है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विनायक
पांडेय ने बताया कि अभी तक किसी नियोजन इकाई से फोल्डर उपलब्ध नहीं हुआ है।
वर्ष 2006 से अबतक नियोजित हुए 15 हजार 400 शिक्षक
वर्ष 2006 से अबतक नियोजित हुए 15 हजार 400 शिक्षक
जिले में वर्ष 2006 से अबतक प्रारंभिक स्तरीय 15 हजार 400 शिक्षकों का नियोजन हुआ है। इनमें से करीब एक हजार शिक्षकों ने अबतक अपना त्याग पत्र सौंप दिया है। हालांकि विभागीय स्तर पर त्याग पत्र सौंपन वाले प्रारंभिक स्तरीय शिक्षकों की संख्या अलग करने में विभाग जुटा हुआ है। जानकारी के अनुसार, वर्तमान समय में प्रारंभिक स्तरीय करीब 14 हजार शिक्षक अपनी सेवा दे रहे हैं।
जिले में वर्ष 2006 से अबतक प्रारंभिक स्तरीय 15 हजार 400 शिक्षकों का नियोजन हुआ है। इनमें से करीब एक हजार शिक्षकों ने अबतक अपना त्याग पत्र सौंप दिया है। हालांकि विभागीय स्तर पर त्याग पत्र सौंपन वाले प्रारंभिक स्तरीय शिक्षकों की संख्या अलग करने में विभाग जुटा हुआ है। जानकारी के अनुसार, वर्तमान समय में प्रारंभिक स्तरीय करीब 14 हजार शिक्षक अपनी सेवा दे रहे हैं।
दस प्रखंडों ने उपलब्ध कराए प्रारंभिक शिक्षकों के प्रमाणपत्र
मोतिहारी । नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों के प्रमाणपत्रों को जमा करने की
प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत शनिवार तक जिले के कुल 27 में से दस
प्रखंडों से शिक्षकों के प्रमाणपत्रों को जिला मुख्यालय में जमा करा दिया
गया है। इन प्रखंडों में मोतिहारी, सुगौली, छौड़ादानों, पहाड़पुर, फेनहारा,
पीपराकोठी, हरसिद्धि, केसरिया, चकिया व रामगढ़वा शामिल है।
विभाग के खजाने में रखा रहा पैसा, शक्षिकों की जेब खाली
मुजफ्फरपुर: बिहार शिक्षा परियोजना राज्य कार्यालय से शिक्षकों के वेतन के लिए जिले को आवंटित 34 करोड़ रुपये शिक्षा विभाग के खजाने की शोभा बढ़ा रहे हैं, दशहरा जैसे प्रमुख पर्व पर भी शिक्षकों की जेब खाली ही है. महीनों से वेतन भुगतान की आस में बैठे शिक्षकों को दुर्गा पूजा में वेतन मिलने की उम्मीद थी, लेकिन विभागीय पेच में पूरा मामला ही उलझ कर रह गया है.
डीएम व निगरानी को शिक्षक से घूस लेनेवाला वीडियो देगा संघ
जमुई। प्रखंड मुख्यालय में अवस्थित बीआरसी भवन, गिद्धौर में जिला शिक्षा
पदाधिकारी के आदेशानुसार आयोजित वेतन निर्धारण शिविर में शिक्षकों से पाच-पाच सौ
रुपये घूस लेने के कथित आरोप से विभागीय कार्यकलाप पर सवालिया निशान लगना शुरू हो
गया है। वेतन निर्धारण के नाम पर शिक्षकों का प्रखंड पदाधिकारियों द्वारा शोषण किया जाना
शिक्षा विभाग की छवि को धूमिल कर रहा है।
वेतन निर्धारण के नाम पर उगाही
मधुबनी। वेतन निर्धारण हेतु सर्विस बुक जमा करने के एवज वरीय साधन सेवी पर लाखों
का अवैध उगाही करने का आरोप लगाते हुए प्रखंड के दर्जनों नियोजित शिक्षकों ने
शनिवार को बीआरसी अवस्थित उनके कमरे में तालाबन्दी कर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक
शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश की अध्यक्षता में प्रखंड संसाधन केन्द्र
प्रांगन में धरना पर बैठ गए।
शिक्षकों की कमी से पठन-पाठन प्रभावित
खगड़िया। विभागीय स्तर पर विद्यालयों में लगातार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के दावे
किए जाते रहे हैं। परंतु गोगरी में सरकारी उदासीनता व अधिकारियों की लापरवाही के
कारण सरकारी विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है।
इसी का एक उदाहरण मध्य विद्यालय राटन भी है, जहा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा में
शिक्षकों की कमी रोड़ा बना हुआ है।
डीईओ की फटकार बाद भी नहीं आया प्रतिवेदन
सहरसा। जहां जिले का शिक्षा विभाग प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत नियोजित
शिक्षकों को पर्व से पूर्व नए वेतनमान देने के प्रयास में जुटा है। वहीं कई प्रखंड
के बीईओ इस कार्य में पलीता लगाने का कार्य कर रहे हैं। ताज्जुब तो यह है कि डीईओ
द्वारा बीईओ को इस मामले में कड़ी फटकार लगाए जाने के बावजूद शनिवार तक नवहट्टा,
सत्तरकटैया, महिषी सहित कई प्रखंडों के बीईओ ने नियोजित शिक्षकों के नए वेतनमान से
संबंधित कोई दस्तावेज जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध ही नहीं करवाया है।
बिहार चुनावः आधी आबादी ने उड़ाए दिग्गजों के होश
नवीन कुमार मिश्र, पटना। पहले और दूसरे चरण के
मतदान में महिलाओं की बढ़ी भागीदारी ने दिग्गज सियासतदांओं के होश उड़ा दिए हैं।
महिलाओं की मतदान के प्रति जागरूकता ने सियासी समीकरणों को गड़बड़ा दिया है। मतदान
के बाद अब सियासी पंडित ये गुणा-भाग करने में लगे हैं कि महिलाओं के वोट से किसे हो
रहा फायदा और किसे नुकसान।
मतदान का मोर्चा : डरा रही हैं महिलाएं
पटना [नवीन कुमार मिश्र]। महिलाओं यानी आधी आबादी का जिक्र छिड़ते ही अनायास
अबला की प्रतिमूर्ति उभरती है, मगर ये अबला महाबलियों को डरा रही हैं। महाबली वे जो
सत्ता पर काबिज हैं, सत्ता की दौड़ में हैं। वोटरों को घरों से निकाल कर बूथों तक
पहुंचाना राजनीतिक दलों के लिए चुनौती रही है, मगर महिलाएं जब बूथों पर पहुंचीं तो लोगों
का गणित गड़बड़ा रहा है। अब ये फोर्स हो गई हैं।
वेतनमान की लूट है लूट सके सो लूट
चारो तरफ लूटपाट का माहौल व्याप्त
है ।brc से लेकर जिला कार्यालय तक अधिकारी मुँह बाये देख रहे हैं ।प्रखण्ड
स्तरीय नेतृत्वकर्ताओं की नियुक्ति वसूली भाई के रूप में हो चुकी है
।एजेंट बनकर लोग गर्व महसूस कर रहे हैं । शिक्षकों के मसीहाओं का असली रूप
अब देखने को मिल रहा है ।
Bihar Teacher news in hindi - असहयोग पर निगरानी आइजी ने जताया असंतोष
रोहतास। नियोजित शिक्षकों व पुस्तकालयाध्यक्षों के दस्तावेज उपलब्ध
कराने में हो रही देरी को निगरानी के आइजी ने गंभीरता से लिया है। गत दिनों
माध्यमिक शिक्षा निदेशक की मौजूदगी में डीईओ- डीपीओ (स्थापना) की हुई बैठक
में शिक्षकों व लाइब्रेरियनों से संबंधित आवेदन व प्रमाण पत्रों की तैयार
ंफोल्डर को जांच व आवश्यक कार्रवाई हेतु अब तक मुहैया नहीं कराने पर असंतोष
जताया है।
Bihar Teacher news in hindi - प्रस्तावित वेतनमान को लेकर शिक्षकों में आक्रोश
वैशाली। सेवा पूर्व प्रशिक्षित नियोजित शिक्षकों में प्रस्तावित वेतनमान
को लेकर आक्रोश व्याप्त है। सरकार के गलत नीति-निर्धारण के विरोध में सेवा
पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने का निर्णय
लिया है। शिक्षकों का कहना है कि नियोजित शिक्षकों को दिए जाने वाले
प्रस्तावित वेतनमान में भारी विसंगतियों के कारण सेवा पूर्व प्रशिक्षित
शिक्षकों में भारी आक्रोश है।
Bihar Teacher news in hindi - वेतन को लेकर 24 घंटे के अंदर सेवा पुस्तिका देने का निर्देश
बांका। बीआरसी में गुरूवार को सभी सीआरसीसी की बैठक बीइओ ऋषिकांत ¨सह की
अध्यक्षता में हुई जिसमें दुर्गापूजा को देखते हुए सभी नियोजित शिक्षकों
के वेतन भुगतान को लेकर सख्त निर्देश देते हुए 24 घंटे के अंदर सभी
शिक्षकों का वेतनमान निर्धारण प्रपत्र सेवा पुस्तिका के साथ बीआरसी में जमा
करने का निर्देश दिया। ताकि ससमय शिक्षकों को वेतनमान का लाभ दिया जा सके।
दशहरा में भी खाली रह जाएगी गुरूजी की जेब
कटिहार [नंदन कुमार झा]। जिले के तकरीबन दस हजार से अधिक पंचायत व प्रखंड
शिक्षकों के लिए दशहरा का रंग भी फीका रहने वाला है। पिछले पांच माह से वेतन के लिए
तरस रहे इन शिक्षकों को दशहरा के पूर्व भी बकाये वेतन का भुगतान मिलने की उम्मीद
क्षीण है। ईद के बाद अब दशहरे की धूम भी उनके लिए फीकी रहने वाली है।
सरकार के निर्देश बाद भी नहीं हो सका वेतनमान का निर्धारण
पूर्णिया। मानदेय की जगह वेतनमान पर आए नियोजित शिक्षकों को दशहरा से पूर्व
वेतनमान का रास्ता बंद होता हुआ नजर आ रहा है। जिस कारण विभिन्न प्रारंभिक
विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों में निराशाजनक स्थिति बनी हुई है। शिक्षकों की आम
शिकायत है कि शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों की उदासीनता व लापरवाही के कारण
स्थिति बनी है।
15 महीने से लंबित है गुरुजी का वेतन
बांका। देश के सबसे बड़े त्योहार दशहरा ने दस्तक दे दी है। हर तरफ वैदिक
मंत्रोच्चारण से वातावरण में आस्था की खुशबू घूल रही है। निश्चित रूप से बड़े
त्योहार से निपटने को बड़ी आबादी का बजट भी बड़ा हो जाता है। खासकर नौकरी पेशा वालों
से लोगों को काफी उम्मीदें होती है।
बीईओ के सुस्ती से नए वेतनमान से वंचित हो रहे नियोजित शिक्षक
सहरसा। जिले के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को जुलाई माह
से नया वेतनमान मिलना था तथा इसके लिए बिहार सरकार द्वारा तो आदेश निर्गत किए ही गए
थे। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापन) द्वारा भी
सभी प्रखंड के बीईओ को अपने यहां कार्यरत नियोजित शिक्षकों के नए वेतनमान का अद्यतन
निर्धारण कर सूची जिला शिक्षा कार्यालय को भेजने का निर्देश जारी किया गया था।
नियोजित शिक्षकों ने बीआरसी पर जमकर काटा बवाल
मधुबनी। लखनौर के नियोजित शिक्षकों ने गुरुवार को बीआरसी पर जमकर बवाल काटा।
गुस्साए शिक्षकों ने बीआरसी में काम कर रहे चार कर्मियों को कार्यालय में तालाबन्दी
कर बंद कर दिया तथा सूचना पर बाद में पहुंचे बीईओ के साथ धक्का-मुक्की की और बीईओ
को भी कमरा में बंद कर दिया। इस अफरातफरी की जानकारी मिलने पर बीडीओ के कहने पर
लखनौर थानाध्यक्ष बीआरसी पहुंचे लेकिन शिक्षक मानने को तैयार नहीं थे।
الاشتراك في:
التعليقات (Atom)
UPTET news
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक बनने का टूटा सपना , 34540 में बची रिक्तियों पर अब नहीं होगी बहाली
- BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ
- वेतन विसंगति की मार झेल रहे प्रशिक्षित शिक्षक