--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

चट्टानी एकता के बल पर लेंगे वेतनमान : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates

मधुबनी। नगर परिषद विवाह भवन में बुधवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई का नौंवा स्थापना दिवस सह जिला सम्मेलन जिलाध्यक्ष राजू यादव की अध्यक्षता में धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने कहा कि जो सरकार नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने शब्द को नापसंद करती थी, वही सरकार आज वेतनमान देने पर सहमत हुई है।
यह सूबे की लाखों नियोजित शिक्षकों की चट्टानी एकता के चलते संभव हुआ है। सरकार द्वारा विधिवत घोषणा के बाद ही संघ कार्यकारिणी अगली रणनीति की घोषणा करेगी। प्रदेश सचिव केशव कुमार ने कहा कि हमारे लिए जितना महत्वपूर्ण वेतनमान है उतना ही महत्वपूर्ण स्थानान्तरण सहित अन्य सेवा शर्त भी हैं और जब तक सहायक शिक्षक का दर्जा नहीं मिल जाता संघर्ष जारी रहेगा। प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने कहा कि कुछ लोग प्रशिक्षित, अप्रशिक्षित, टीईटी, एसटीईटी के नाम पर दिग्भ्रमित कर रहे है जिससे सतर्क रहने की आवश्यकता है। प्रदेश सचिव सह जिला प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि हम अपने अधिकार के प्रति जितना सजग हैं उतना ही कर्तव्य के प्रति भी सचेष्ट है। कार्यक्रम को सूबे के विभिन्न जिलों से आए हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार, प्रकाश कुमार, राकेश कुमार, रिजाजुल्लाह वीर शिवाजी, रंधीर कुमार, अंकलित कुमार झा, मशकूर आलम, प्रेमचंद प्रसाद, वसमी आरा, गीता कुमारी सहित अन्य ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार चौधरी और जीवछ सिंह ने किया।

महिला शिक्षिकाओं की उमड़ी भीड़ : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई के नौवे स्थापना दिवस समारोह सह जिला सम्मेलन में नगर परिषद विवाह भवन में महिला शिक्षिकाओं की भारी भीड़ उमड़ी। जिले के हजारों शिक्षकों शिक्षिकाओं की उपस्थिति से विवाह भवन छोटा पड़ गया। महिला शिक्षिकाओं का उत्साह देखने लायक था। पूरे कार्यक्रम में हमें दो पूर्ण शिक्षक का अधिकार का नारा गूंजता रहा। सभी अतिथियों को पाग दोपटा से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की सफलता से प्रफुल्लित जिलाध्यक्ष राजू यादव ने कहा कि हम अंतिम सांस तक नियोजित शिक्षकों के मान सम्मान के लिए लड़ते रहेंगे।

सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();