TET-STET द्वारा नियोजित शिक्षकों की सरकार से न्यायसंगत मांग :--
१. अप्रशिक्षित शिक्षकों को भी ग्रेड-पे दिया जाय, जो प्रशिक्षित से १००-२०० रु. कम हो या समान ग्रेड-पे देते हुए सिर्फ मेडिकल व आवास भत्ता से वंचित रखा जाय ।
२. सभी ग्रेड के नियोजित शिक्षकों की वरीयता का वर्त्तमान क्रम वेतनमान मिलने के बाद भी बरकरार रखी जाय
३. पुराने नियोजित शिक्षकों को अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाने वाला है । दक्षता उत्तीर्णता भत्ता भी दिया जा रहा है । TET-STET पास कर बने शिक्षकों को पात्रता परीक्षा द्वारा शिक्षक बनने के कारण एकमुस्त ३०% की अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाय । जिससे पूर्व नियोजित शिक्षकों को मिलने वाले सभी अतिरिक्त वेतन वृद्धि की न्यायसंगत भरपाई हो सके । यह वृद्धि हम योगदान तिथि से लेने के हक़दार हैं ।
४. बीपीएससी से नियुक्त उच्च योग्यताधारी शिक्षकों को ट्रेंड वेतनमान दिया गया था, TET/STET द्वारा बहाल उच्च योग्यताधारी शिक्षकों को भी ट्रेंड शिक्षकों को देय सारी सुविधाएँ मिले ।
५. हमें अविलम्ब प्रशिक्षित किया जाय ।
६. हमें आधा-अधूरा नहीं, पूर्ण वेतनमान दिया जाय, जो नियमित शिक्षकों को वर्त्तमान में देय है ।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details
१. अप्रशिक्षित शिक्षकों को भी ग्रेड-पे दिया जाय, जो प्रशिक्षित से १००-२०० रु. कम हो या समान ग्रेड-पे देते हुए सिर्फ मेडिकल व आवास भत्ता से वंचित रखा जाय ।
२. सभी ग्रेड के नियोजित शिक्षकों की वरीयता का वर्त्तमान क्रम वेतनमान मिलने के बाद भी बरकरार रखी जाय
३. पुराने नियोजित शिक्षकों को अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाने वाला है । दक्षता उत्तीर्णता भत्ता भी दिया जा रहा है । TET-STET पास कर बने शिक्षकों को पात्रता परीक्षा द्वारा शिक्षक बनने के कारण एकमुस्त ३०% की अतिरिक्त वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाय । जिससे पूर्व नियोजित शिक्षकों को मिलने वाले सभी अतिरिक्त वेतन वृद्धि की न्यायसंगत भरपाई हो सके । यह वृद्धि हम योगदान तिथि से लेने के हक़दार हैं ।
४. बीपीएससी से नियुक्त उच्च योग्यताधारी शिक्षकों को ट्रेंड वेतनमान दिया गया था, TET/STET द्वारा बहाल उच्च योग्यताधारी शिक्षकों को भी ट्रेंड शिक्षकों को देय सारी सुविधाएँ मिले ।
५. हमें अविलम्ब प्रशिक्षित किया जाय ।
६. हमें आधा-अधूरा नहीं, पूर्ण वेतनमान दिया जाय, जो नियमित शिक्षकों को वर्त्तमान में देय है ।
@जिला सचिव, TSUNSS खगड़िया ।
सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details