पटना : राज्य में हजारों की संख्या में चल रहे कोचिंग संस्थानों पर अब
राज्य सरकार नकेल कसने की तैयारी कर रही है. शिक्षा विभाग ने कोचिंग
संस्थानों को 31 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करवाने का अल्टीमेटम दिया गया है.
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Advertisement
खुशखबरी ! B Ed कर रहे शिक्षकों को सवैतनिक अवकाश
पटना. राज्य के वैसे
अप्रशिक्षित नियोजित शिक्षक जो निजी ट्रेनिंग कॉलेजों में प्रशिक्षण ले रहे
हैं, उन्हें भी सवैतनिक अवकाश दिया जायेगा. इस संबंध में पटना हाइकोर्ट ने
शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है.
नोटबंदी को धता : शिक्षकों या नेताओं के खातों में 500 और 1000 के पुराने नोट जमा करा सकते हैं नक्सली!
मुजफ्फरपुर : चुनाव आयोग द्वारा देश में 1900 से अधिक राजनीतिक दलों का इस्तेमाल कालेधन को खपाने में किये जाने के दावे के साथ ही बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में शिक्षकों और नेताओं के बैंक खातों का इस्तेमाल 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट जमा कराने के लिए करने की आशंका जाहिर की गयी है.
विभाग सख्त, शिक्षा योजनाओं में नहीं चलेगी मनमानी
सुपौल। मुख्यमंत्री पोशाक व बालिका पोशाक योजना के अंतर्गत अब घपला करना
आसान नहीं होगा। वित्तिय वर्ष 2016-17 के अंतर्गत बच्चों को पोशाक की राशि
देने से पूर्व विभाग के सचिव जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने संकुल समन्वयक व
आरएमएसएस के साधन सेवियों के अलावा विभागीय अधिकारियों व प्रखंड साधन
सेवियों की जवाबदेही तय कर दी है। या यूं कहे कि उन्हें इसके लिए जवाबदेह
बना दिया गया गया है।
स्कूल का टाइम बदलने की डीईओ से मांगशेखपुरा। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने मौसम के मद्देनजर स्कूलों के टाइम बदलने की गुहार डीईओ से लगाई है। इस बाबत शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री ने बताया कि संघ की तरफ से ठंड के मद्देनजर डीईओ को ज्ञापन दिया गया है। इसमें सरकारी स्कूलों का संचालन दस बजे से तीन बजे करने की मांग की गई है। साथ ही पहली से तीसरी क्लास तक की पढ़ाई को जाड़े के मद्देनजर स्थगित रखने की भी मांग की गई है। शास्त्री ने बताया कि इस भीषण ठंड में स्कूल आने वाले छोटे बच्चों की सेहत पर काफी बुरा असर पड़ सकता है। उन्होंने इस मामले में डीएम से भी सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की है। इधर कई अन्य शिक्षक संघों तथा प्रबुद्ध लोगों ने भी स्कूल का टाइम दस बजे से करने तथा छोटे बच्चों का क्लास स्थगित रखने की मांग की गई।
शेखपुरा। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने मौसम के मद्देनजर स्कूलों के
टाइम बदलने की गुहार डीईओ से लगाई है। इस बाबत शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष
नरेश कुमार शास्त्री ने बताया कि संघ की तरफ से ठंड के मद्देनजर डीईओ को
ज्ञापन दिया गया है।
कोदरकट्टी: दर्जनों बीए-एमए पास, अब सबको जॉब की आस
अररिया। पढ़ो और बढ़ो.., जो पढ़ेगा वो बढ़ेगा..। अररिया जिले के रामपुर
कोदरकट्टी गांव के लोगों ने भले ही यह बात देर से समझी हो, लेकिन ढाई दशक
पहले उन्हें जब यह बात समझ में आ गई तो अब गांव में पढ़ाई-लिखाई की रोशनी
तेज होने लगी है।
छात्र अनुपात दुरुस्त करने को 52 शिक्षकों का तबादला
बांका। सरकारी विद्यालयों में शिक्षक और छात्र अनुपात को दुरुस्त करने
के लिए शिक्षा विभाग ने जिला के 52 नियोजित शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया
है। इन शिक्षकों को 10 दिसंबर के पहले नए जगह पर योगदान करने का निर्देश
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी किया है।
डीपीओ ने नवंबर माह का वेतन आवंटित
सारण। सारण जिले के बचे हुए दस प्रखंडों के प्रारंभिक शिक्षकों का वेतन
गुरुवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) दिलीप ¨सह ने रिलिज कर दिया
है। डीपीओ ने परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल के
अनुरोध पर नवंबर माह का वेतन रिलिज कर दिया।
मैट्रिक-इंटर कंपार्टमेंटल उत्तर पुस्तिकाओं का ऑनलाइन मूल्याकंन
किशनगंज। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष 2016 में मैट्रिक और
इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा ली गई थी। इस
परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के उत्तर पुस्तिकाओं का आन
लाइन मूल्यांकन किया गया।
मदरसा के नियोजित शिक्षकों को मिले समान वेतनमान
किशनगंज। मदरसा में नियोजित शिक्षकों को भी समान काम के बदले समान
वेतनमान मिले। जिससे कि इन शिक्षकों का मनोबल बढ़ सके और वे अपनी
जिम्मेवारी ईमानदारी पूर्वक निभा सकें।
मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
खगड़िया। समान काम के लिए समान वेतन की मांग को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक
शिक्षक संघ का आंदोलन जारी है। संघ के आह्वान पर गुरुवार को प्रखंडों में
हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें काफी संख्या में शिक्षकों ने भाग लिया।
हर समय करें बेहतर शिक्षक बनने का प्रयास : जौहरी
मधेपुरा। टीपी कॉलेज बीएड प्रभाग 2016-18 का सत्रारंभ बुधवार को
प्रधानाचार्य डॉ. एचएलएस जौहरी ने किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को एक
बेहतर शिक्षक बनाने के लिए लगातार प्रयास करते रहने चाहिए। विभागाध्यक्ष
डॉ. बिनोद कुमार शुक्ला ने कहा कि अब शिक्षक प्रशिक्षण का पाठ्यक्रम
व्यवहारिक शिक्षा पर जोर दे रहा है। छात्र को बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाकर
पढ़ाने के लिए आपको प्रशिक्षित कर रहे हैं।
सरकारी काम में लापरवाही के आरोप में IAS के सेंथिल निलंबित, CM की लगी मुहर
पटना.
सरकारी काम में लापरवाही के आरोप में शिक्षा विभाग के अपर सचिव के. सेंथिल
पर एक बार फिर से कारवाई हो सकती है। उन्हें सस्पेंड किया जा सकता है।
राज्यस्तर से शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए चार तरह का बना सेल
राज्यस्तर से सीधे शिक्षकों के खाते में वेतन भुगतान होगा। इसकी
प्रक्रिया जनवरी से शुरू होगी। इसकी मॉनटरिंग के लिए राज्य स्तर पर चार तरह
के सेल बनाये गये हैं। प्राथमिक, माध्यमिक, संस्कृत और अल्पसंख्यक
शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों का वेतन भुगतान अलग-अलग सेल से होगा।
ठंड पर नियोजित शिक्षकों ने मांगी बच्चों की छुट्टी
बांका। पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने ठंड और कोहरा के बढ़ते
प्रभाव को देखते हुए प्रारंभिक कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों की छुट्टी की
मांग प्रशासन से की है। शिक्षकों ने कहा कि सुबह के समय में काफी ठंड पड़
रही है। ऐसे में सुबह नौ बजे छोटे-छोटे बच्चों को विद्यालय बुलाना खतरे से
खाली नहीं है।
जीविका की दीदी से परेशान हैं शिक्षक
सहरसा। मध्य विद्यालय कपसिया में सोमवार को एक विदाई समारोह में भाग
लेने के बाद संवाददाताओं से जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव सह
प्रदेश महासचिव ने कहा कि शिक्षकों के सम्मान एवं न्याय दिलाने के लिए
हमारा संघर्ष चलता रहेगा।
डायट में 100 सीटों की हो सकती है बढ़ोतरी
मोतिहारी : डायट मोतिहारी में 100 सीट बढ़ने की उम्मीद है. सीट
वृद्धि को लेकर एनसीटीइ की दो सदस्यीय टीम ने मंगलवार को डायट का निरीक्षण
किया. टीम में एमएस यूनिवर्सिटी गुजरात से आये प्रो आशुतोष विश्वाल व
आंध्रप्रदेश से आये डाॅ शालिना पॉल ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
का निरीक्षण किया.
बच्चों की उपस्थिति कम होने पर रुकेगा शिक्षकों का वेतन
सीतामढ़ी। जिन प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति
70 प्रतिशत से कम होगी वहां के प्रधान शिक्षक सहित सभी शिक्षकों के वेतन पर
रोक लगेगी। उक्त जानकारी बीईओ रामवृक्ष ¨सह ने प्रखंड संसाधन केंद्र
नयाटोल में आयोजित मासिक गुरु गोष्ठी में दी।
वेतन वसूली के आदेश से फर्जी शिक्षकों में हड़कंप
बेतिया। फर्जी शिक्षकों से वेतन वसूली व उनपर प्राथमिकी दर्ज करने के
आदेश से जिले में एक बार फिर हड़कंप मच गया है। वैसे शिक्षक जो किसी प्रकार
साठ-गांठ कर अपने फोल्डर मैनेज कराते रहे हैं, उनके चेहरे पीले पड़ने लगे
हैं। इधर, विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्र व
अन्य आवश्यक कागजात निगरानी टीम को सौंपे गए हैं।
प्रभारी एचएम सहित तीन शिक्षकों पर गिरी गाज
नालंदा। विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कराने के बाद बिना सूचना गायब हुए
प्रभारी प्रधानाध्यापक व अनुपस्थित पाए गए तीन शिक्षकों के खिलाफ डीईओ
योगेशचन्द्र ¨सह ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का मन बना
الاشتراك في:
التعليقات (Atom)
UPTET news
Breaking News
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक बनने का टूटा सपना , 34540 में बची रिक्तियों पर अब नहीं होगी बहाली
- BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ
- अकबरपुर में 81 शिक्षक अभ्यर्थियों को मिला नियोजन पत्र : बिहार शिक्षक नियोजन Latest Updates