Advertisement

नियुक्त पत्र मिलने पर संगीत शिक्षकों के खुशी से छलके आशु

 सारण। जिला परिषद माध्यमिक संगीत अभ्यर्थियों को शनिवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ललित नारायण रजक ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में नियुक्ति पत्र दिया तो खुशी से एक अभ्यर्थियों के आंखें से आशु छलक गये। सबसे एक नेत्रहीन अभ्यर्थी कके नियुक्ति पत्र दिया गया।
उनका नियोजन राजपूत उच्च विद्यालय में किया गया है। डीपीओं ने संगीत के 66 एवं नृत्य के एक अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र दिया यानि कुल 67 अभ्यर्थी को नियुक्ति दिया गया। उल्लेखनीय हो कि
जिप माध्यमिक शिक्षकों अभ्यर्थियों का विद्यालय चयन शुक्रवार को उपविकास आयुक्त के कार्यालय में किया गया था। वही ललित कला के शिक्षक अभ्यर्थी के मामले में पेंच फंस गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने पटना हाई कोर्ट में मामला लंबित होने पर ललित कला के नियोजन पत्र वितरित करने पर रोक लगा दी है। जिससे उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया। बताते चले कि संगीत में 102 सीट के 66 अभ्यर्थियों का विद्यालय चयन किया गया। जिसमें सामन्य में 40, बीसी में 10,आरएफ में 3, ईबीसी में 7 एवं एसटी में 7 शामिल हैं। नृत्य के 25 सीट में एक महिला अभ्यर्थी पहुंची थी। उल्लेखनीय हो कि काउंसिलिंग में 152 पद की विरुद्ध 124अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में पहुंचे थे। जिला परिषद माध्यमिक में संगीत के 102 पद के विरुद्ध 110 एवं नृत्य के 25 पद के विरुद्ध 02 एवं ललित कला के 25 पद के विरुद्ध 12 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराया था। इस मौके पर लिपिक शशि भूषण सिंह, मनमोहन सिंह, सनंत सिंह, नीरोज कुमार, दीनबंधु कुमार आदि मौजूद थे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates