Advertisement

असली-नकली की पहचान में शिक्षा विभाग फेल

जमुई : बात फर्जी शिक्षकों की करें तो शिक्षा विभाग में हर दिन एक नई कहानी सुर्खियों में होता है। दरअसल कई मामले में विभागीय पदाधिकारी कुछ कर नहीं पाते हैं या फिर बाहरी दबाव उन्हें कुछ करने से रोक देता है। ताजा मामला दर्जन भर नकली शिक्षकों से जुड़ा है।
जिसे विभागीय पदाधिकारी अपने चश्मे से देख नहीं पा रहे हैं। ऐसा नहीं कि असली ने इस मामले को लेकर कार्रवाई की गुहार न लगाई हो। लेकिन, अब तक इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई है। देवघर जिला के पथरोल निवासी दयानंद दास ने जिलाधिकारी डॉ. कौशल किशोर व जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर इस मामले का खुलासा किया था कि वे खुद देवघर में शिक्षक पद पर पिछले 20 वर्षो से कार्यरत हैं लेकिन उनके किसी ने शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र जालसाजी कर बना लिया और वे खैरा प्रखंड के गरही पंचायत में बतौर शिक्षक नौकरी कर रहा है। देवघर जिला के ही देवीपुर प्रखंड के रहने वाले अशोक कुमार दास ने भी शिकायत दर्ज कराई जिसमें खैरा प्रखंड के गोली पंचायत में उनके नाम जाली प्रमाण पत्र बनाकर एक व्यक्ति शिक्षक की नौकरी कर रहा है। शिकायतकर्ता ने वैसे नकली शिक्षकों के नाम का खुलासा किया भी है जिसमें गरही पंचायत में हरेराम कुमार, गोली पंचायत में जिआउद्दीन के फर्जी प्रमाण पत्र पर कार्यरत होने की बात कही है। इसी प्रकार दो वर्षो से जिला शिक्षा कार्यालय की दौड़ लगाकर थक चुकी कुमारी माधुरी आज असली-नकली की पहचान साबित करने में जुटी है। माधुरी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में आवेदन देकर असली माधुरी होने का दावा की है। उसने बताया कि उसके प्रमाण पत्रों का स्कैनिंग कर झाझा प्रखंड अंतर्गत बैजला पंचायत के नवसृजित मध्य विद्यालय कुबरी में कार्यरत शिक्षिका मालती देवी माधुरी बनकर कार्य कर रही है। बताया जाता है कि वर्तमान में उक्त शिक्षिका जमुई नगर परिषद अंतर्गत भोलानगर नवीन प्राथमिक विद्यालय में प्रतिनियुक्त है। इधर असली माधुरी ने अपीलीय प्राधिकार में भी मामला दर्ज कराई है लेकिन पिछले सात महीनों से मामले की सुनवाई नहीं हो पाई है। बहरहाल वैसे दर्जनों नकली शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्यरत हैं जिनके विरुद्ध शिक्षा विभाग में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है। लेकिन चश्में पर जम चुकी धूल के कारण पदाधिकारी इसे देख नहीं पा रहे।
बोले पदाधिकारी

जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. महेन्द्र झा ने कहा कि शीघ्र ही ऐसे शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates