Advertisement

पिछड़ा-अति पिछड़ा स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा वेतनमान

पिछड़ा एवं पिछड़ा वर्ग आवासीय कन्या स्कूलों के नियोजित शिक्षकों को भी वेतनमान मिलेगा। पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग शिक्षकों को वेतनमान देने संबंधी प्रस्ताव तैयार कर रहा है। इसका आधार नियोजित शिक्षकों के मिलने वाला वेतनमान होगा। कैबिनेट में मुहर लगने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।
पिछले साल शिक्षा विभाग द्वारा नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने के बाद से ही पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के शिक्षकों को भी वेतनमान देने की मांग जोर पकड़ने लगी थी। विभागीय समीक्षा में तय किया गया था कि इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया जाए, ताकि इन स्कूलों के शिक्षकों को भी वेतनमान का लाभ दिलाया जा सके। राज्य में पिछड़ा वर्ग विभाग का 11 जिलों में 12 उच्च माध्यमिक कन्या आवासीय स्कूल हैं। कक्षा 6 में इस वर्ग की छात्राओं का नामांकन होता है। इसमें पढ़ने से लेकर रखने और खाने तक की सुविधा मुफ्त है। हर स्कूल में 12 से 13 शिक्षक हैं। इनमें लगभग सभी शिक्षक नियोजित हैं।

...तोमिलेंगे 15-18 हजार रुपए प्रतिमाह

कुछशिक्षकों को अवकाश के बाद कांट्रेक्ट पर रखा गया है। इन शिक्षकों को वेतनमान नहीं मिलेगा। अन्य नए नियोजित शिक्षकों को वेतनमान मिलेगा। यह नियोजन सीधे विभाग के माध्यम से हुआ है। सामान्य स्कूलों में शिक्षकों को नियोजन पंचायत, नगर परिषद और जिला परिषद के माध्यम से किया गया था। इन शिक्षकों को वेतनमान माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के बराबर ही मिलेगा। सेवानिवृत्ति उम्र सीमा 60 वर्ष के साथ ही अन्य सुविधाएं भी सामान्य स्कूल के शिक्षकों की तरह ही मिलेगा। वेतनमान मिलने पर शिक्षकों को करीब 15 हजार से 18 हजार प्रतिमाह मिल जाएगा। अभी 10 से 12 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है।

पहली बार उठाए गए कदम

{हरदिन बदलेगी शिक्षकों के वीक्षण कार्य की ड्यूटी

{अपने स्कूल-कॉलेज में शिक्षक नहीं करेंगे वीक्षण कार्य

{मतदान कर्मचारियों की तर्ज पर वीक्षण कार्य में लगने वाले शिक्षकों की होगी नियुक्ति

{वित्तरहित स्कूल-कॉलेजों में स्थापित परीक्षा केंद्रों पर सरकारी स्कूल-कॉलेजों के शिक्षक-प्राचार्य ही होंगे वीक्षक केंद्राधीक्षक

{500 से अधिक परीक्षार्थियों वाले केंद्रों पर तीन सीसीटीवी कैमरे लगेंगे

{500 से कम परीक्षार्थियों वाले केंद्र पर दो सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे

{हर परीक्षा केंद्र पर वीडियोग्राफी टीम की होगी नियुक्ति

{राज्य के सभी 1097 परीक्षा केंद्रों पर 11.56 लाख परीक्षार्थियों के लिए होगी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

{हर परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारियों की कराई जाएगी प्रतिनियुक्ति

^नकल की रिपोर्ट की तुरंत केंद्राधीक्षक जांच करेंगे। नकलची परीक्षार्थी को निष्कासित किया जाएगा। केंद्राधीक्षक संबंधित वीक्षक पर जिम्मेदारी तय कर प्रशासन को रिपोर्ट देंगे। अगर किसी केंद्र पर नकल को रोकने या दोषी वीक्षकों पर जिम्मेदारी तय करने में केंद्राधीक्षक नाकामयाब होते हैं तो उन पर भी कार्रवाई होगी। प्रशासन या केंद्राधीक्षक की ओर से नकल के मामलों को किसी प्रकार से दबाने की कोशिश होती है तो संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्रवाई के दायरे में आएंगे। -डाॅ.डीएस गंगवार, प्रधानसचिव

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates