Advertisement

बक्सर के उर्दू शिक्षकों को नहीं मिला नियोजन पत्र

बक्सर : जिले में तीन फरवरी को कैंप लगा कर उर्दू शिक्षकों का नियोजन किया गया, जिसके तहत 12 नियोजन इकाइयां बनायी गयीं थीं. इस नियोजन  में सबसे दुखद बात यह रही कि बक्सर प्रखंड में जिन अभ्यर्थियों का चयन किया गया था, उनका अब तक नियोजन पत्र नहीं मिला. जबकि बाकी सभी नियोजन इकाइयों ने चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र आवंटित कर दिया.

इन अभ्यर्थियों के द्वारा विद्यालय में योगदान देकर शिक्षण कार्य भी आरंभ कर दिया गया है.इस समस्या को लेकर जब अभ्यर्थियों ने नियोजन इकाई में पड़ताल की, तो पता चला कि बक्सर बीडीओ अभी अवकाश पर हैं तथा उनकी अनुपस्थिति में नियोजन पत्र निर्गत करना संभव नहीं है.

  इधर चयनित अभ्यर्थियों में नियोजन पत्र पाने को लेकर बेचैनी बढ़ती जा रही है. ज्ञात हो कि यह नियोजन दो बार हाइकोर्ट से होकर आ चुका है. इसी बीच सरकार भी बदल गयी और अब यह मामला फिर से फंसा हुआ है.

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates