करीब नौ हजार पदों पर होगी नियुक्ति
बिहार उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग करीब नौ हजार असिस्टेंट प्रोफेसर
(मार्च, 2016 तक की रिक्तियां) की नियुक्ति कर सकेगा. बीपीएससी 3364 पदों
पर बहाली कर रहा था. इसमें मैथिली के 49 असिस्टेंट प्रोफेसर बहाल हो चुके
हैं, जबकि आठ विषयों में करीब 2000 पदों के लिए इंटरव्यू हो चुका है.
अब
बची रिक्तियों के साथ-साथ रोस्टर क्लियरेंस नहीं होने पर बैकलॉग के लिए
रखे गये 1149 पद, 83 वैसे पद, जिनकी शिक्षा विभाग ने अधियाचना तो भेजी थी,
लेकिन बीपीएससी ने विज्ञापन से उन्हें हटा दिया था और नये रूप से खाली पदों
को जोड़ कर बहाली की जायेगी.
इसके लिए शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने सभी विश्वविद्यालयों से एक
महीने के अंदर रोस्टर क्लियर करने का निर्देश दिया है. रोस्टर क्लियर नहीं
होने के कारण अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कोटि के प्रोफेसर नहीं के
बराबर हैं. वर्तमान में विश्वविद्यालयों में करीब पांच हजार प्रोफेसर हैं,
जिनमें से एससी-एसटी कोटि के करीब 100 प्रोफेसर ही होंगे.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC