Advertisement

परत दर परत खुल रहा शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़े का रहस्य

जहानाबाद। पंचायत व प्रखंड शिक्षक नियोजन में परत दर परत फर्जीवाड़े का रहस्य उजागर हो रहा है। डीएम के निर्देश पर जैसे जैसे जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है वैसे वैसे नये रहस्यों का उद्घाटन हो रहा है। शिक्षा विभाग सूत्रों के अनुसार कुमारी स्नेहलता के नाम से टीईटी के एक ही प्रमाण पत्र पर तीन शिक्षिकाएं भिन्न-भिन्न विद्यालय मे शिक्षक पद पर पदस्थापित हैं।
इतना ही नहीं कनक वर्मा के नाम से भी तीन शिक्षिकाएं नौकरी कर रही हैं। इस मामले के उजागर होने के बाद शिक्षा विभाग के पदाधिकारी पशोपेश में पड़े हुए हैं। आनन फानन में कार्रवाई का निर्देश देते हुए दामन पर लगे दाग मिटाने का प्रयास किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कुमारी स्नेहलता के नाम से जारी टीईटी प्रमाण पत्र पर रतनी फरीदपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय विशुनविगहा,इसी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सुरही में दो शिक्षिकाएं पंचायत शिक्षक पद पर नियोजित होकर पठन पाठन का दायित्व संभाल रही हैं। वहीं कुमारी स्नेहलता के नाम से हीं मखदुमपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेला में भी प्रखंड शिक्षिका पदस्थापित हैं। सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह है कि प्रमाण पत्र का सभी मैटर एक समान है। केवल शिक्षिकाओं का पता अलग अलग अंकित किया गया है। जब यह मामला संज्ञान में आया तो डीपीओ स्थापना ने रतनी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्रांक 584 दिनांक 18 अगस्त 2016 एवं मखदुमपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्रांक 585 दिनांक 18 अगस्त 2016 को पत्र देते हुए तीनों कुमारी स्नेहलता नामक शिक्षिकाओं पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। इसी प्रकार कनक वर्मा के नाम से जारी टीईटी प्रमाण पत्र पर रतनी प्रखंड के प्राथमिक विद़्यालय नेवारी एवं काको प्रखंड में शिक्षिका नियोजित है। इस संदर्भ में पटना जिले के पुनपुन प्रखंड मे कार्यरत शिक्षिका कनक वर्मा ने शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को फर्जीवाड़े की सूचना देते हुए कार्रवाई की मांग की है। डीपीओ स्थापना रंजीत पासवान ने काको प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को फर्जी कनक वर्मा पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है। इस संदर्भ में डीपीओ स्थापना ने बताया कि शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़े का मामला प्रकाश में आया है। जैसे जैसे जानकारी मिल रही है कार्रवाई की जा रही है। एक हीं टीईटी प्रमाण पत्र पर कई शिक्षकों के नियोजन होने की जानकारी धीरे धीरे मिल रही है। संबंधित शिक्षकों पर विधि सम्मत कार्रवाई जारी है। संज्ञान में आने पर यह आगे भी जारी रहेगा।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates