Advertisement

मांगें नहीं मानने पर करेंगे चरणबद्ध आंदोलन

मधुबन । प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय मधुडीह बैरवा में प्रखंड स्तरीय रसोईया संघ की बैठक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश भगत की अध्यक्षता में हुई। इसमें आठ सूत्री मांगों पर विस्तार से विचार विमर्श कर मांग को लेकर वरीय पदाधिकारी से मिलकर मांग से संबंधित एक ज्ञापन सौंपने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। साथ ही बिहार सरकार के द्वारा रसोईयों की उपस्थिति के आधार पर मानदेय का भुगतान सितंबर माह से ऑनलाइन बैंक खाते से करने के लिए रसोईयों ने सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञपित किया।

ये हैं मांगें
प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्याम किशोर मिश्र की उपस्थिति में प्रखंड शिक्षक संघ के वरीय उपाध्यक्ष हीरा प्रसाद के संचालन में संपन्न इस बैठक में रसोइया संघ के पदाधिकारियों ने रसोइयों की समस्या को लेकर आठ बिन्दुओं पर गहनता पूर्वक विचार विमर्श कर रसोइयों को एनजीओ के चंगुल से मुक्त करने, दस माह के बजाय बारह माह के पारिश्रमिक का भुगतान करने, मानदेय कम से कम दस हजार करने, महिला रसोइए को विशेषावकाश की सुविधा का प्रावधान करने, मानदेय का भुगतान समय से करने तथा बैंक खाते के माध्यम से मानदेय का भुगतान करने, चिकित्सा भत्ता का प्रावधान करने, डाटा इंट्री में जिस रसोइए के नाम में गड़बड़ी है उसका सुधार करने, तथा मानदेय का भुगतान नियमित रूप से करने आदि मांग वरीय पदाधिकारी से करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। इसके लिए संघ के पांच पदाधिकारियों को नामित कर शीघ्र उच्चाधिकारी से मिलकर अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया।
दी चेतावनी
रसोईया संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो रसोइया संघ चरणबद्ध आंदोलन चलाने को बाध्य होंगे। बैठक के अंत में उपाध्यक्ष ने प्रखंड के 338 रसोइयों को अपने अपने घर में एक-एक तुलसी का पौधा लगाने् की शपथ दिलाई।
ये थे उपस्थित

बैठक में संघ के अध्यक्ष मिथिलेश भगत, प्रारंभिक शिक्षक संघ के वरीय उपाध्यक्ष हीरा प्रसाद, रसोइया संघ के उपाध्यक्ष विरेन्द्र लाल कर्ण, विजय कुमार साह, शोभित राय, उमाशंकर लाल, महावीर यादव, सुशील कुमार यादव, रूपलाल मंडल, रामाशीष महतो, पवन यादव, संध्या देवी, नीलम देवी, इन्दिरा देवी, रामपरी देवी, शांति देवी, फुलो देवी, संगीता देवी, अनुराधा देवी, राजकुमारी देवी, मिना देवी, गीता देवी, मालती देवी, अनिता देवी सहित अन्य उपस्थित थे।  
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates