राज्य के हाई स्कूलों में खासकर विज्ञान गणित के शिक्षकों की कमी बड़ी समस्या
है। सरकार ने इन शिक्षकों की नियुक्ति के लिए तैयारियों को अंतिम रूप देना
शुरू कर दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को पहले ही माध्यमिक शिक्षा
निदेशालय ने सीनियर शिक्षक दक्षता परीक्षा (एसटीईटी) के आयोजन का प्रस्ताव
भेजा है। प्रारंभिक स्कूलों के लिए नवंबर-दिसंबर में टीईटी का आयोजन होना
है। इसके साथ ही एसटीईटी के आयोजन की संभावना है।
सरकार ने जिलों को इसके लिए रिक्तियों का आकलन करने को कहा है। अभी मार्च, 2016 तक की रिक्ति की रिपोर्ट मांगी गई है। सरकार की योजना है कि एसटीईटी की परीक्षा रिजल्ट के प्रकाशन के समय तक रिक्तियों की रिपोर्ट को अपडेट कर लिया जाएगा। माना जा रहा है कि जून-जुलाई, 2017 तक यह सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और नियोजन शिविर लगाकर उपयुक्त अभ्यर्थी को नियुक्तिपत्र बांट दिया जाएगा।
बढ़सकती है रिक्ति की संख्या : एसटीईटीके माध्यम से माध्यमिक प्लस टू स्कूलों में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। शिक्षा विभाग ने पहले मार्च, 2015 तक की रिक्ति की गणना कराई थी। इसमें माध्यमिक स्तर पर करीब छह हजार प्लस टू स्तर पर 12 हजार शिक्षकों के पद खाली थे। माना जा रहा है कि मार्च, 2017 तक की रिक्ति का आकलन किया गया तो माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की रिक्ति की संख्या 15 हजार से अधिक हाे जाएगी। हालांकि, प्लस टू स्तर पर अधिक रिक्ति बढ़ने की उम्मीद नहीं है। विभाग को यह आंकड़ा के अधिकतम 14 हजार तक जाने की उम्मीद है।
पटना|तकनीकी संस्थानोंमें दाखिला लेने वाले राज्य के विद्यार्थियों की सबसे बड़ी समस्या अंग्रेजी भाषा की होती है। इसके कारण विषय की बेहतर समझ होने के बावजूद वे कॅरियर में पिछड़ जाते हैं। कई बार अच्छे अंक के साथ बीटेक करने के बावजूद वे बेरोजगार ही रह जाते हैं। साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग ने इसे ध्यान में रखते हुए सभी इंजीनियरिंग पॉलिटेक्निक संस्थानों में लैंग्वेज लैब स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसे 25 कंप्यूटरों से लैस किया जाएगा। इसके जरिए तकनीकी संस्थानों के सभी विद्यार्थियों को भाषा के साथ आईटी का ज्ञान भी दिया जाएगा। मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि इंजीनियरिंग या पॉलिटेक्निक संस्थानों में चुनकर आने वाले विद्यार्थी मेधावी होते हैं। लेकिन, ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े होने के कारण वे डायलॉग कम्युनिकेशन में पिछड़ जाते हैं। लैंग्वेज लैब में ऐसे विद्यार्थियों के कम्युनिकेशन स्किल को विकसित किया जाएगा।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
सरकार ने जिलों को इसके लिए रिक्तियों का आकलन करने को कहा है। अभी मार्च, 2016 तक की रिक्ति की रिपोर्ट मांगी गई है। सरकार की योजना है कि एसटीईटी की परीक्षा रिजल्ट के प्रकाशन के समय तक रिक्तियों की रिपोर्ट को अपडेट कर लिया जाएगा। माना जा रहा है कि जून-जुलाई, 2017 तक यह सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और नियोजन शिविर लगाकर उपयुक्त अभ्यर्थी को नियुक्तिपत्र बांट दिया जाएगा।
बढ़सकती है रिक्ति की संख्या : एसटीईटीके माध्यम से माध्यमिक प्लस टू स्कूलों में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होगी। शिक्षा विभाग ने पहले मार्च, 2015 तक की रिक्ति की गणना कराई थी। इसमें माध्यमिक स्तर पर करीब छह हजार प्लस टू स्तर पर 12 हजार शिक्षकों के पद खाली थे। माना जा रहा है कि मार्च, 2017 तक की रिक्ति का आकलन किया गया तो माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की रिक्ति की संख्या 15 हजार से अधिक हाे जाएगी। हालांकि, प्लस टू स्तर पर अधिक रिक्ति बढ़ने की उम्मीद नहीं है। विभाग को यह आंकड़ा के अधिकतम 14 हजार तक जाने की उम्मीद है।
पटना|तकनीकी संस्थानोंमें दाखिला लेने वाले राज्य के विद्यार्थियों की सबसे बड़ी समस्या अंग्रेजी भाषा की होती है। इसके कारण विषय की बेहतर समझ होने के बावजूद वे कॅरियर में पिछड़ जाते हैं। कई बार अच्छे अंक के साथ बीटेक करने के बावजूद वे बेरोजगार ही रह जाते हैं। साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग ने इसे ध्यान में रखते हुए सभी इंजीनियरिंग पॉलिटेक्निक संस्थानों में लैंग्वेज लैब स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसे 25 कंप्यूटरों से लैस किया जाएगा। इसके जरिए तकनीकी संस्थानों के सभी विद्यार्थियों को भाषा के साथ आईटी का ज्ञान भी दिया जाएगा। मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि इंजीनियरिंग या पॉलिटेक्निक संस्थानों में चुनकर आने वाले विद्यार्थी मेधावी होते हैं। लेकिन, ग्रामीण परिवेश में पले-बढ़े होने के कारण वे डायलॉग कम्युनिकेशन में पिछड़ जाते हैं। लैंग्वेज लैब में ऐसे विद्यार्थियों के कम्युनिकेशन स्किल को विकसित किया जाएगा।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC