सीतामढ़ी :
सरकार व विभाग की ओर से महीनों पूर्व यह स्पष्ट कर दिया गया कि वरीय के
रहते कनीय शिक्षक प्रधान शिक्षक के प्रभार में नहीं रहेंगे, पर कई स्कूलों
में ऐसा नहीं देखा जा रहा है. वरीय अधिकारियों के चेतावनी भरे पत्रों का भी
कुछ शिक्षकों पर कोई असर नहीं पड़ता है.
इसी प्रकार का एक मामला डुमरा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, तलखापुर
उर्दू की है. वहां के कनीय शिक्षक मो मकबूल खां वरीय अनिल कुमार को प्रभार
नहीं सौंप रहे हैं. इसको लेकर डुमरा बीइओ एके पाठक ने एक अगस्त 16 को
शिक्षक मो खां को अपने पत्रांक 536 के माध्यम से 24 घंटे के अंदर वरीय को
प्रभार देने का निर्देश दिया था. पत्र में यह भी बताया गया था कि वरीय
शिक्षक व ग्रामीणों के आवेदन के आधार पर अंतिम रूप से यह पत्र भेजा जा रहा
है, पर इसका कोई फर्क शिक्षक मो खां पर नहीं पड़ा और अब तक वे प्रभार नहीं
सौंपे हैं.
इधर, विगत रविवार यानी 21 अगस्त को डीपीओ स्थापना प्रेमचंद्र उक्त
स्कूल के निरीक्षण को पहुंचे. निरीक्षण के बाद बीइओ के पत्र का हवाला देते
हुए शिक्षक मो खां को शीघ्र अपने वरीय शिक्षक अनिल कुमार को प्रभार सौंपने
का निर्देश दिया गया, पर सोमवार तक मो खां द्वारा वरीय को प्रभार नहीं
सौंपा गया था.
कहते हैं अधिकारी
इस बाबत बीइओ एके पाठक ने बताया कि उनके द्वारा शिक्षक मो मकबूल खां
को कार्रवाई की चेतावनी देते हुए पत्र भेजा गया था. इसके बावजूद प्रभार
नहीं सौंपा गया है. अब विभागीय कार्यवाही की दिशा में कार्रवाई की जायेगी.
इधर, डीपीओ प्रेमचंद्र ने बताया कि उन्हें अद्यतन जानकारी नहीं है. अगर
उक्त शिक्षक द्वारा अधिकारियों के निर्देश का पालन नहीं किया गया होगा तो
अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC