सीतामढ़ी जिले में छठे चरण की प्रारंभिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के तहत सभी 17 प्रखंड समेत नगर व पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा अभ्यर्थियों का अंतिम मेधा सूची प्रकाशित कर इसे एनआइसी के पोर्टल पर अपलोड कराया दिया गया है। शतप्रतिशत नियोजन इकाईयों द्वारा अंतिम मेधा सूची जारी कर दिए जाने के साथ ही अभ्यर्थियों के बीच पिछले एक सप्ताह से जारी गतिरोध ठम गया है।
स्थापना डीपीओ अमरेन्द्र कुमार गोंड ने इसकी पुष्टि कर बताया कि जिले के एनआइसी पोर्टल से निकाले गए कॉन्फर्मेशन रिपोर्ट के अनुसार जिले के शतप्रतिशत नियोजन इकाईयों द्वारा विभागीय आदेश के अनुसार अभ्यर्थियों का अंतिम मेधा सूची जारी कर इसे एनआइसी के पोर्टल पर अपलोड करा दिया है। अब विभागीय आदेश मिलने पर आगे की नियोजन प्रक्रिया शुरु होना है। मालूम हो कि प्रारंभिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के तहत समय पर औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन व इसे जिले के एनआइसी पर नहीं डालने वाले नियोजन इकाईयों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर पिछले माह अभ्यर्थियों द्वारा डीएम व डीईओ को आवेदन देकर प्रदर्शन किया गया था।
मामले को गंभीरता से लेते हुए डीईओ सचिन्द्र कुमार ने मेधा सूची प्रकाशन में लापरवाह 17 नियोजन इकाईयों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए सक्षम प्राधिकार से अनुशंसा की थी। इससे सबक लेते हुए जिले की सभी नियोजन इकाईयों द्वारा समय पर अंतिम मेधा सूची प्रकाशित कर एनआइसी के पोर्टल पर अपलोड करा दिया गया है। स्थापना डीपीओ द्वारा एनआइसी के पोर्टल पर अपलोड अंतिम मेधा सूची का निकाले गए कॉन्फर्मेशन रिपोर्ट के अनुसार 17 प्रखंड, छह नगर निकाय के अलावा 273 पंचायत नियोजन इकाई शामिल है।
बेसिक ग्रेड शिक्षक का 1774 पदों पर होना है नियोजन
जिले में बेसिक ग्रेड कक्षा एक से पांच तक का प्रारंभिक शिक्षक का कुल 1774 पदों पर नियोजन की प्रक्रिया पूरा किया जाना है। जिले में छठे चरण की शिक्षक बहाली के लिए सभी नियोजन इकाईयों में बेसिक ग्रेड कक्षा एक से पांच तक के शिक्षक का कुल 1774 पद रिक्त है। इसमें बेसिक ग्रेड सामान्य शिक्षक का 1202 पद व बेसिक ग्रेड उर्दू शिक्षक का 572 पद शामिल है।