Bihar STET: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) में हर विषय में सीटों की संख्या की तुलना में दोगुना या तीन गुना परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. यह जानकारी बिहार बोर्ड ने सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में दी है. इस जानकारी में बताया गया है कि कई विषयों में परीक्षार्थियों की संख्या दोगुना और तीन गुना तक है.
7100 सीटों के लिए 16 हजार से अधिक परीक्षार्थी
लाइव हिन्दुस्तान में छपी खबर के मुताबिक अंग्रेजी विषय के लिए कुल 71 सौ सीटें हैं, जिसके लिए 16 हजार 984 परीक्षार्थी शामिल हुए. इसमें माध्यमिक में दस हजार 704 और उच्च माध्यमिक में 6280 परीक्षार्थी शामिल हैं. इसी तरह सामाजिक विज्ञान की पांच हजार सीटों पर भर्तियां होनी हैं, जिसके लिए 15 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी.
हर विषय में दोगुना तीन गुना परीक्षार्थी
सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी में यह बात सामने आई है कि बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) में हर विषय के लिए दोगुना, तीन गुना परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है.
ऐसे होगा चयन
बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) में काफी संख्या में परीक्षार्थी शामिल हुए हैं, लेकिन बोर्ड ने पहले ही तय कर रखा है कि शिक्षक बनने का मौका उन्हें ही मिलेगा, जिनके नाम मेरिट लिस्ट में शामिल होंगे. खास बात यह है कि मेरिट लिस्ट में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जो संबंधित विषय में सीट अनुरूप न्यूनतम कटऑफ प्राप्त किये हो.