--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

Education News: औरंगाबाद जिले को 2021 में मिलेगा 5065 शिक्षकों का तोहफा, इसी माह शुरू होगी प्रक्रिया

 सनोज पांडेय, औरंगाबाद। जिले में 2021 में शिक्षकों की बहाली का पिटारा खुलेगा। शिक्षक बहाली (Teachers Appointment) की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिले को 5065 शिक्षकों का तोहफा मिलेगा। ऐसे में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यालयों में पठन-पाठन सुचारू हो सकेगा। प्राथमिक विद्यालय में सबसे अधिक सीटें हैं। इसके अलावा शिक्षा की स्थिति सुधारने की दिशा में विभाग कई अन्‍य कवायद में भी जुटा है।

इसी महीने शुरू होगी बहाली की प्रक्रिया

जिला शिक्षा पदाधिकारी (District Education Officer) विद्यासागर सिंह ने बताया कि शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसी माह में मेधा सूची प्रकाशित की जाएगी। आपत्ति लेने के बाद बहाली की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में 3220 शिक्षकों का पद रिक्त है। नई बहाली से प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर होगी और ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र बेहतर शिक्षा पा सकेंगे।जिले की सभी 204 पंचायतों में शिक्षकों की बहाली की जा रही है। मध्य विद्यालय में शिक्षकों के 772 पद रिक्त हैं। डीईओ ने बताया कि माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के 469 पद रिक्त हैं। इस रिक्ति के एवज में शिक्षकों की बहाली की जाएगी। इसी तरह उच्चतर माध्यमिक में शिक्षकों के 604 पद रिक्त हैं। 

चार जनवरी से खुलेंगे स्‍कूल व कोचिंग संस्‍थान

डीईओ ने बताया कि बीते वर्ष कोरोना के कारण विद्यालयों में पढ़ाई नहीं हो सकी। लेकिन यह वर्ष बेहतर होगा यह उम्‍मीद कर सकते हैं। चार जनवरी से नौवीं से 12वीं तक के स्‍कूलों में पढ़ाई प्रारंभ होगी। इससे संबंधित आदेश विभाग ने भेजा है। उन्‍होंने कहा कि इंटर स्‍कूलों के साथ कॉलेजों में पढ़ाई शुरू होगी। कोचिंग के ताले भी खुलेंगे। हालांकि आठवीं तक के छात्रों को अभी इंतजार करना होगा क्‍योंकि विभाग से कोई गाइडलाइन प्राप्त नहीं हुआ है। संभवत: 18 जनवरी से इन विद्यालयों में पढ़ाई प्रारंभ होगी परंतु अभी यह तय नहीं है।

2021 में विद्यालयों की होगी ग्रेडिंग

इस वर्ष विद्यालयों की ग्रेडिंग की जाएगी। इसी के अनुरूप सुविधाएं मिलेंगी। ग्रेडिंग के लिए विभाग ने छह सौ अंक निर्धारित किया है। विद्यालयों को पठन-पाठन, भवन, साफ-सफाई, अनुशासन आदि पर अंक दिए जाएंगे। जिले में एक मॉडल स्कूल होगा। उसके चयन से संबंधित पत्र मिल गया है।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();