--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

देश भर में आज से कई राज्यों में खुल गए स्कूल, बिहार में अगले सप्ताह खोलने की तैयारी

 नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश भर में लगभग पिछले 9 महीनों से बंद स्कूल आज फिर से खोले जा रहे है। कर्नाटक,केरल और असम में फिर से स्कूल खुल गए है। हालांकि स्कूल में कोरोना गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। स्कूलों में 9 वीं से 12 वीं तक के छात्र-छात्राएं को आने की इजाजत है।


बता दें कि देश भर में मार्च में जब कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति से लड़ने के लिये लॉकडाउन लागू हुआ,तभी से स्कूल-कॉलेज बंद पड़े है। वैसे कई राज्यों में बाद में आंशिक ही स्कूल खोलने की इजाजत मिली है। जिसमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, सिक्किम शामिल है।


उधर केरल के तिरुवनंतपुरम में स्कूल के आज खुलने पर बच्चों समेत शिक्षकों ने खुशी जाहिर किया है। एक शिक्षक ने कहा कि काफी दिनों के बाद बच्चों को एक बार फिर अपने बीच पाकर अच्छा लग रहा है। वहीं स्कूलों में सिर्फ 10 बच्चों को ही जाने की अनुमति है। उधर कोच्चि के स्कूल का निरिक्षण करने  मेयर एम अनिल कुमार पहुंचे। दूसरी तरफ कर्नाटक में भी नए साल के आगमन के साथ ही स्कूलों को खोलने का इजाजत दिया गया है। वैसे अभी 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के छात्र ही स्कूल पहुंच रहे है।


ऑनलाइन और ऑफलाइन में तुलना के जवाब में एक बच्चे ने स्वीकार किया कि स्कूल पहुंचकर पढ़ने का अलग ही मजा है। वैसे छात्रों को स्कूल पहुंचने पर सहमति पत्र भी दिखाना अनिवार्य है। बता दें कि यह सहमति पत्र पर हस्ताक्षर अभिभावक का होता है। उधर बिहार में 4 जनवरी से फिर स्कूल खोलने की इजाजत दी गई है। बिहार सरकार ने बताया है कि 9 से 12 वीं कक्षा के छात्रों के लिए यह स्कूल खोला जा रहा है। हालांकि बिहार में स्कूल के अलावा  सरकार कोचिंग सेंटर, डिग्री कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज  भी खोले जाएंगे।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();