Advertisement

बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक में विचार-विमर्श

सुपौल। सेवाशर्त का प्रकाशन, वेतन भुगतान, सातवां वेतन के अनुकूलन वेतन निर्धारण सहित अन्य मांगों को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष राकेश रंजन की अध्यक्षता में हाई स्कूल प्रांगण में सोमवार को हुई।
जिसमें संघ के दर्जनों शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि विगत आमरण अनशन जो जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में जिलाध्यक्ष पंकज कुमार ¨सह के नेतृत्व में हुआ था जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना और जिलाध्यक्ष के बीच लिखित समझौता के पश्चात सहमति बनी कि सातवां वेतन का निर्धारण मेनुअली ही किया जाएगा प्रखंड अध्यक्ष ने सभी शिक्षकों से कहा कि मेनुअली वेतन निर्धारण हेतु कार्य शुरु कर जल्द ही सभी शिक्षकों को सातवां वेतन का लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने दक्षता अनुतीर्ण शिक्षकों के वेतन भुगतान के विषय में भी अनशन के समझौता का हवाला देते हुए कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का स्थगन आदेश का विभाग में पालन करने की बात कही है। कहा कि उपलब्ध आवंटन के विरुद्घ सितंबर माह के वेतन भुगतान की भी सहमति बनी है और जल्द ही भुगतान किया जाएगा। मौके पर पवन कुमार, दुर्गेश कुमार जायसवाल, सोनू झा, सतंजीव झा, महावीर प्रसाद, प्रदीप कुमार, विनोद कुमार यादव, मो. अताउर्रहमान, दिलीप कुमार, दिवाकर कुमार, प्रीति कुमारी, संगीता कुमारी, सुगंधा कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

UPTET news

Blogger templates