Advertisement

निरीक्षण में गायब मिले शिक्षकों पर कार्रवाई की अनुशंसा

चेरिया बरियारपुर (बेगूसराय) : समांजन के दिन 22 अक्टूबर को बीईओ बैद्यनाथ प्रसाद के निरीक्षण के दौरान गायब शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बीईओ ने इस बाबत प्रतिवेदन बनाकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेज कार्रवाई की अनुशंसा की है।
प्रतिवेदन के अनुसार निरीक्षण के दौरान तीन विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेलवा, उत्क्रमित विद्यालय गढसायल एवं प्राथमिक विद्यालय मुशहरी बसही में ताला बंद था। इसके अलावा मध्य विद्यालय बसही में एक शिक्षिका गुलनाज प्रवीण बिना सूचना के गायब थी। शेष सभी शिक्षक उपस्थित थे तथा बच्चा एक भी नहीं था। मध्य विद्यालय सकरबासा में तनुकलाल महतो, अवधकिशोर यादव, पूनम कुमारी एवं मो नगीना उपस्थिति बनाकर गायब मिले। अनिता कुमारी, राजीव कुमार व सन्नी कुमारी बिना सूचना के गायब थे। जबकि ¨रकु कुमारी व सरिता कुमारी विद्यालय में उपस्थित थीं। विद्यालय में 264 छात्रों की उपस्थिति दर्ज थी, लेकिन एक भी बच्चा नहीं मिला।

UPTET news

Blogger templates