देवघर : प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के शिक्षकों द्वारा लगातार विरोध के
बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड द्वारा मध्याह्न भोजन का
चावल उठाने से शिक्षकों को मुक्त कर दिया गया है. विभागीय आदेश का उल्लंघन
करने वालों पर कार्रवाई का भी प्रावधान है. बावजूद शिक्षकों की दिलचस्पी
मध्याह्न भोजन के चावल उठाव के प्रति कम नहीं हो रहा है.
शनिवार को भी बाजार समिति देवघर में मध्याह्न भोजन का चावल उठाने के लिए शिक्षकों की भीड़ लगी रही. यही नहीं रिक्युजिशन स्लीप पर एक शिक्षक द्वारा फॉर करके हस्ताक्षर किया जा रहा था. लेकिन, रिक्युजिशन स्लीप पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जसीडीह का मुहर लगा हुआ था. हस्ताक्षर करके रिक्युजिशन स्लीप देने वाले शिक्षक टेबुल-कुर्सी लगाकर काम कर रहे थे.
लेकिन, ऑन स्पॉट न तो प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे, न ही प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी. सूत्रों की मानें तो जसीडीह शैक्षणिक अंचल एवं देवघर प्रखंड के लिए अलग-अलग प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पदस्थापित हैं. बावजूद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जसीडीह द्वारा ही सभी कामकाज संपादित करना भी कई बड़ा सवाल खड़ा करता है. विभागीय निर्देश को ठेंगे पर रख कर शिक्षकों द्वारा चावल का उठाव करने की जानकारी जिले के पदाधिकारियों को भी है. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
शनिवार को भी बाजार समिति देवघर में मध्याह्न भोजन का चावल उठाने के लिए शिक्षकों की भीड़ लगी रही. यही नहीं रिक्युजिशन स्लीप पर एक शिक्षक द्वारा फॉर करके हस्ताक्षर किया जा रहा था. लेकिन, रिक्युजिशन स्लीप पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जसीडीह का मुहर लगा हुआ था. हस्ताक्षर करके रिक्युजिशन स्लीप देने वाले शिक्षक टेबुल-कुर्सी लगाकर काम कर रहे थे.
लेकिन, ऑन स्पॉट न तो प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे, न ही प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी. सूत्रों की मानें तो जसीडीह शैक्षणिक अंचल एवं देवघर प्रखंड के लिए अलग-अलग प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पदस्थापित हैं. बावजूद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जसीडीह द्वारा ही सभी कामकाज संपादित करना भी कई बड़ा सवाल खड़ा करता है. विभागीय निर्देश को ठेंगे पर रख कर शिक्षकों द्वारा चावल का उठाव करने की जानकारी जिले के पदाधिकारियों को भी है. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
शिक्षकों द्वारा चावल उठाव करना गलत है. प्रखंड शिक्षा प्रसार
पदाधिकारी के जगह पर शिक्षक द्वारा फॉर करके हस्ताक्षर करना सामान्य
परिस्थिति में सही नहीं है.
- सीवी सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर