नवादा। तृतीय व चतुर्थ चरण में बहाल हुए प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के 248
शिक्षक जांच के घेरे में आ गए हैं। विभाग के स्तर से इनके प्रमाण पत्रों
की जांच को टीम गठित किया गया है।
मामला एक की शैक्षणिक प्रमाण पत्र कई शिक्षकों की बहाली का है। मामले के प्रकाश में आने के बाद विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच टीम का गठन किया है। जांच टीम द्वारा एक फोल्डर निर्गत किया गया है। जिसमें सबंधित शिक्षकों से नाम, पता, पदस्थापित विद्यालय, नियोजन इकाई, नियुक्ति तिथी, विद्यालय में योगदान की तिथि, भुगतान का ब्योरा, टीईटी प्रमाण पत्र संख्या के साथ-साथ टीईटी उत्तीर्णता का वर्ष एवं प्राप्तांक को भर कर मांगा गया है। जांच टीम के अध्यक्ष माध्यमिक डीपीओ भूषण कुमार ने बताया की विभाग द्वारा कुल 248 शिक्षकों का लिस्ट तैयार किया गया है। क्रमबार शिक्षकों द्वारा जमा कराए गए फोल्डर के अनुसार उनका मिलान कराया जाएगा। उन्होंने बताया की एक दिन में 30 शिक्षकों को बुलाया जाएगा। जांच जल्द ही शुरू किया जाएगा।
मामला एक की शैक्षणिक प्रमाण पत्र कई शिक्षकों की बहाली का है। मामले के प्रकाश में आने के बाद विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच टीम का गठन किया है। जांच टीम द्वारा एक फोल्डर निर्गत किया गया है। जिसमें सबंधित शिक्षकों से नाम, पता, पदस्थापित विद्यालय, नियोजन इकाई, नियुक्ति तिथी, विद्यालय में योगदान की तिथि, भुगतान का ब्योरा, टीईटी प्रमाण पत्र संख्या के साथ-साथ टीईटी उत्तीर्णता का वर्ष एवं प्राप्तांक को भर कर मांगा गया है। जांच टीम के अध्यक्ष माध्यमिक डीपीओ भूषण कुमार ने बताया की विभाग द्वारा कुल 248 शिक्षकों का लिस्ट तैयार किया गया है। क्रमबार शिक्षकों द्वारा जमा कराए गए फोल्डर के अनुसार उनका मिलान कराया जाएगा। उन्होंने बताया की एक दिन में 30 शिक्षकों को बुलाया जाएगा। जांच जल्द ही शुरू किया जाएगा।